बिहार के सारण के सोनपुर में एक पत्नी ने अपनी मां और बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी. पहले पत्नी ने अपने पति को अपने मायके बुलाया और इसके बाद साजिश के तहत अपनी मां और अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. महिला ने मां और बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति का गला दबाकर उसे मार डाला. अब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक की पहचान वैशाली थाना क्षेत्र के माधोपुर राम के रहने वाले दुखी महतो के बेटे सुनील कुमार के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके बेटे सुनील कुमार की शादी तीन साल पहले सोनपुर थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव में हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही उसकी पत्नी ससुराल में नहीं रहती थी. वह ज्यादातर समय अपने मायके में बिताती थी. बहू का उसकी बड़ी बहन के देवर से प्रेम प्रसंग चल रहा था.