शाजापुर
—–
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर ने गत दिवस नगर पालिका परिषद शाजापुर अंतर्गत भैरव टेकरी स्थित अमृत-2.0 में लिये गये तालाब के जीर्णोद्वार कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में डिप्टी कलेक्टर श्री हलदर ने तालाब सोंदर्यीकरण में लिये गये कम्पोनेंट स्टोन पिचिंग का कार्य मात्र तीन मजदूरों से लिया जाकर अत्यंत ही धीमि गति से होने एवं पाथवे निर्माण, वाल, आउटफाल, इनलेट चैनल आदि कार्य प्रारंभ नहीं होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबधित इंजीनियर एवं संबंधित ठेकेदार को कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने उक्त कार्यों को 20 दिन में पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। साथ ही सहायक यंत्री, उप यंत्री एवं कंसलटेंट को प्रति दिवस कार्य के निरीक्षण करने के लिए आदेशित किया गया।
#madhyapradesh
#shajapur