ज्योति के 487 Video, जिसमें छिपे ‘राज’ की तलाश में एजेंसियां, पहलगाम अटैक के बाद ऐसा क्या किया, जिससे रडार पर आई?
हरियाणा की यूट्यूबर और पाकिस्तान की कथित जासूस हसीना ज्योति मल्होत्रा के वीडियो पर देश में बवाल मचा हुआ है. यूट्यूब पर ज्योति ने कुल 487 वीडियो अपलोड किए हैं. इसमें से एक वीडियो पहलगाम अटैक के ठीक बाद का है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसी वीडियो को देखने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने ज्योति को रडार पर लिया. संयोग से इसी दौरान पंजाब के मोहाली में पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस ने भी ज्योति का नाम लिया और फिर उसी की निशानदेही पर पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा के हिसार स्थित घर से गिरफ्तार किया है.
ज्योति से अब तक मिलिट्री इंटेलिजेंस और हिसार पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खूब पूछताछ की, लेकिन अब एनआईए की टीम उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा इन दिनों पाकिस्तान की ओर से चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन में शामिल थी. इस ऑपरेशन के तहत क्यूरेटिव नरेटिव सेट करना था. इस ऑपरेशन में खासतौर पर उन भारतीय लोगों को शामिल किया गया है, जिनके सोशल मीडिया में फॉलोवर्स की संख्या लाखों में है. इन सभी को जिम्मेदारी कुछ इस तरह से वीडियो बनाने की थी, जिसमें वह किसी ना किसी तरह से देश की सुरक्षा एजेंसियों और देश की सरकार के खिलाफ अविश्वास पैदा हो सके.