ज्योति के 487 Video, जिसमें छिपे ‘राज’ की तलाश में एजेंसियां, पहलगाम अटैक के बाद ऐसा क्या किया, जिससे रडार पर आई?

हरियाणा की यूट्यूबर और पाकिस्तान की कथित जासूस हसीना ज्योति मल्होत्रा के वीडियो पर देश में बवाल मचा हुआ है. यूट्यूब पर ज्योति ने कुल 487 वीडियो अपलोड किए हैं. इसमें से एक वीडियो पहलगाम अटैक के ठीक बाद का है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसी वीडियो को देखने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने ज्योति को रडार पर लिया. संयोग से इसी दौरान पंजाब के मोहाली में पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस ने भी ज्योति का नाम लिया और फिर उसी की निशानदेही पर पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा के हिसार स्थित घर से गिरफ्तार किया है.

ज्योति से अब तक मिलिट्री इंटेलिजेंस और हिसार पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खूब पूछताछ की, लेकिन अब एनआईए की टीम उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा इन दिनों पाकिस्तान की ओर से चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन में शामिल थी. इस ऑपरेशन के तहत क्यूरेटिव नरेटिव सेट करना था. इस ऑपरेशन में खासतौर पर उन भारतीय लोगों को शामिल किया गया है, जिनके सोशल मीडिया में फॉलोवर्स की संख्या लाखों में है. इन सभी को जिम्मेदारी कुछ इस तरह से वीडियो बनाने की थी, जिसमें वह किसी ना किसी तरह से देश की सुरक्षा एजेंसियों और देश की सरकार के खिलाफ अविश्वास पैदा हो सके.

पहलगाम अटैक के लिए किसे बताया जिम्मेदार

इसी के साथ भारतीय लोगों के मन में पाकिस्तान की छवि को साफ सुथरा दिखाने की भी जिम्मेदारी थी.ज्योति मल्होत्रा ने पहलगाम अटैक के ठीक बाद एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में उसने घटना के लिए सरकार और भारतीय लोगों को जिम्मेदार बताया था. कहा था कि कश्मीर में चप्पे-चप्पे पर सेना है, बावजूद इसके यह घटना हुई. कहा कि इसके लिए केवल सरकार और सुरक्षा एजेंसियां ही नहीं, हम सब भी जिम्मेदार हैं. ज्योति इस वीडियो को इस तरह से फिल्माने की कोशिश की है उन 26 पर्यटकों ने कश्मीर जाकर बहुत बड़ी गलती कर दी थी.

आईटी वार का दावा

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया है कि पाकिस्तान की ओर से शुरू किया गया यह एक तरह आईटी वार है. मामले की जांच से जुड़े एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तान को पता है कि आमने सामने की जंग में उसकी जीत नहीं हो सकती. ऐसे में उसने आईटी वार शुरू किया है. इस आईटी वार का संचालन पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों द्वारा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में भारत के 20 से अधिक सोशल मीडिया इंफ्लूएंर्सस को शामिल किया गया है. इन सभी को वीडियो बनाने के लिए टॉपिक भी हैंडलर्स द्वारा तय किए जाते हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

SC के आदेश पर गठित हुई SIT… प्रमोद वर्मा, कल्याण चक्रवर्ती और वाहिनी सिंह करेंगे मंत्री विजय शाह केस की जांच, जानिए इनके बारे में     |     मध्य प्रदेश में एक जून से लागू होगा स्मार्ट पीडीएस सिस्टम, 87 फीसदी पूरा हो चुका eKYC का काम     |     घर में बने मंदिर में किया था पाप… एमपी की युवती से दुष्कर्म करने वाला नोएडा का कंपनी संचालक लखनऊ से गिरफ्तार     |     इंदौर के सराफा बाजार पहुंचे सीएम मोहन, मंत्रिमंडल के साथ उठाया चटपटे व्यंजनों का लुत्फ     |     मोहन कैबिनेट की बैठक में CS ने ओढ़ा भगवा, तो गुस्साई कांग्रेस! पूछा- अब अफ़सर भी राजनीति करेंगे?     |     CM मोहन ने कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को दी नर किंग कोबरा की सौगात, पक्षियों को अपने हाथ से खिलाया दाना     |     पुष्पा फिल्म की तर्ज पर नीलगिरि लकड़ियों की तस्करी, चार ट्रक जप्त     |     MBA बताकर कराई शादी, पति निकला 8वीं फेल… कांग्रेस विधायक और परिवार पर बहू के आरोप, मामला दर्ज     |     लव मैरिज के 7 साल बाद पति भगा ले गया दूसरी लड़की, हैरान कर देगा पति-पत्नी और वो का अनोखा मामला     |     ‘कार्रवाई नहीं तो तोड़ देंगे लव जिहादियों के घर…’ उज्जैन में लगी महापंचायत, पुलिस को दिया अल्टीमेटम     |