कलेक्टर सुश्री बाफना ने सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों को सम्मान पूर्वक बिदाई देते हुए पीपीओ प्रदान किए —– ➡️ माह अप्रैल 2025 में 19 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण
शाजापुर
माह अप्रैल 2025 में सेवानिवृत्त हुए 19 शासकीय सेवकों में से उपस्थित 12 को आज समारोहपूर्वक पीपीओ वितरित किये गये। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने उन्हें भुगतान किए जाने वाले सभी क्लेम की भी समीक्षा की।
इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री बाफना ने सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया। कलेक्टर सुश्री बाफना ने सभी सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों को बेहतर स्वास्थ्य और खुशहाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति के उपरांत सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उन्होंने सभी को बिना चिंता के खुश एवं स्वस्थ्य रहने के लिए कहा। साथ ही सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के क्लेम का सेवानिवृति के एक सप्ताह के भीतर भुगतान करे, ताकि पेंशनरों को अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी ने सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों को शुभकामनाएं भी दी।
सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों में आज श्री शैलेन्द्र कुमार शर्मा, श्री रामरूपसिंह परमार, श्री ओमप्रकाश मालवीय, श्री बाबुलाल परमार, श्री नारायण दास बैरागी, श्री मोहन लाल मालवीय, श्री कृष्णकांत जोशी, ओमवती शर्मा, श्री नन्दा मकवाना, आशा शर्मा, सरस्वती वर्मा, श्री मोहनप्रसाद त्रिवेदी एवं श्री श्याम तोमर को शॉल-श्रीफल एवं पुष्पहार से सम्मानित कर पीपीओ भेंट किये गये।
इस अवसर पर जिला पेंशन अधिकारी श्री जीएल गुवाटिया, सहायक पेंशन अधिकारी श्री भारत भूषण श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#PPO
#MadhyaPradesh
#collectorshajapur
#Shajapur
#शाजापुर