‘श्रींजय की मालिश कर रहे थे दो लोग…’, बेटे की रहस्यमीय मौत पर दिलीप घोष की पत्नी ने खोला राज

पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष के सौतेले बेटे श्रींजय दासगुप्ता उर्फ प्रीतम की मंगलवार को मौत हो गई. श्रींजय, दिलीप की दूसरी पत्नी रिंकू मजूमदार के पहले पति की संतान थी. उनका शव न्यूटाउन स्थित सापुर्जी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में मिला. दिलीप घोष ने 26 दिन पहले ही 47 वर्षीय रिंकू मजूमदार से शादी की थी. श्रींजय दासगुप्ता की मौत के बाद ये सवाल उठे कि क्या श्रींजय दासगुप्ता अपनी मां की दूसरी शादी से परेशान थे. हालांकि उन्होंने खुद इस बात को कहा था कि उन्हें शादी से कोई परेशानी नहीं है और वह खुश हैं.

अब इस मामले में एक और बात सामने आई है कि श्रींजय की मौत से एक दिन पहले रात को उनके फ्लैट पर उनके ऑफिस के दो कलीग उनके फ्लैट पर आए थे. उनके अलावा श्रींजय की गर्लफ्रेंड भी उस रात फ्लैट पर आई थी. इस बात का दावा श्रींजय की मां ने किया है. उन्होंने कहा कि कल रात को दो ऑफिस के सहकर्मी आए थे और गर्लफ्रेंड भी आई थी.

मां ने बेटे श्रींजय को लेकर किया दावा

श्रींजय की मां ने बताया- बेटे का एक कलीग रात 10 बजे आया, दूसरा सुबह 3 बजे आया था. जब मुझे इस बात की जानकारी मिली तो मैंने जाकर देखा तो लड़का लेटा हुआ था और बगल के फ्लैट की एक महिला और एक लड़का उसकी तेल से मालिश कर रहे थे. इसके साथ ही रिंकू ने ये भी बताया कि श्रींजय ने आखिरी कॉल रात 12 बजे की थी. श्रींजय ने कहा था कि वे कल सुबह साइंस सिटी के लिए निकलें. मैं कल ही दुर्गापुर जाऊंगा.

शारीरिक बीमारी से थे पीड़ित

इसके साथ ही परिवार वालों के मुताबिक, श्रींजय शारीरिक बीमारी से भी पीड़ित थे, जिसकी उन्हें दवाई भी लेनी पड़ती थी. लेकिन उनकी मां रिंकू ने कहा- कुछ दिन से बेटा श्रींजय अपनी दवाई ठीक से नहीं ले रहा था. डेढ़ साल पहले वह बेहोश हो गया था. उसे न्यूरो की दवा भी दी जाती थी. कुछ दिनों तक उसने दवा ठीक से नहीं ली. वह कुछ नहीं बोलता था.

श्रींजय की मौत के बाद से उनके परिवार वाले दुख में हैं. वह रिंकू के इकलौते बेटे थे. दिलीप घोष ने भी कहा कि यह उनका दुर्भाग्य है कि उन्हें पुत्र सुख नहीं मिला और वह पुत्र हारा हो गए. इसके अलावा उनके परिवार के लोगों ने दावा किया है कि श्रींजय को उनकी मां की दूसरी शादी से कोई परेशानी थी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गंगोत्री, हरिद्वार या बनारस नहीं… यहां होती है गंगा सबसे ज्यादा गहरी, डूब गए तो नहीं मिलेगी लाश     |     कश्मीर के मंदिरों की तरफ कूच करेंगे उत्तराखंड के नागा साधु, क्यों लिया गया फैसला?     |     ‘श्रींजय की मालिश कर रहे थे दो लोग…’, बेटे की रहस्यमीय मौत पर दिलीप घोष की पत्नी ने खोला राज     |     दूल्हे से दो महीने तक दूर रही दुल्हन, ससुराल आई तो सुहागरात पर प्यार से बोली- आप सो जाओ… फिर कर गई ये कांड     |     ‘विजय शाह मुर्दाबाद’, कर्नल सोफिया कुरैशी पर कमेंट करने वाले मंत्री के घर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन, नेमप्लेट पर कालिख पोती     |     सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर मक्सी के विद्यार्थियों ने फिर लहराया परचम     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने टप्पा मक्सी कार्यालय का निरीक्षण किया     |     नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |