‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात
पाकिस्तान के कराची में रहने वाली एक हिंदू महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि मेरा पति भारत में रह रहा है और वहां दूसरी शादी करने जा रहा है, वो भी मुझसे बिना तलाक लिए. जब मैं भारत आने की बात कहती हूं तो वो टाल देता है. इसे लेकर Tv9 भारतवर्ष ने खुद उस पाकिस्तानी शख्स से बात की और सच जानने की कोशिश की. शख्स ने पत्नी के आरोपों को झूठ बताया. कहा- मैं दूसरी शादी नहीं कर रहा. बल्कि मेरी पाकिस्तानी पत्नी मुझे रोज तंग करती थी.
इस पाकिस्तानी नागरिक का नाम विक्रम कुमार नागदेव है. वो पिछले 12 सालों से इंदौर में रह रहा है. विक्रम ने साल 2020 में कराची की रहने वाली निकिता से शादी की थी. फिर एक महीने बाद फरवरी 2020 को वो निकिता को भी भारत लेकर आया. लेकिन जुलाई 2020 में निकिता वापस कराची चली गई.