मध्य प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. वंदे भारत एक्सप्रेस जो देश की राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से मध्य प्रदेश के खजुराहो के बीच चलती है. उसे अब एक नया हॉल्ट मिल गया है. हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से खजुराहो के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब एमपी के दतिया जिले में भी रुकेगी. इससे दतिया के यात्री भी इसका लाभ उठा सकेंगे. इस ट्रेन को लोकसभा सांसद संध्या राय ने हरी झंडी दिखाकर दतिया से रवाना किया.
लंबे समय से दतिया के लोगों की मांग थी कि यहां वंदे भारत एक्सप्रेस का हॉल्ट हो. अब रेलवे ने दिया में ट्रेन के हॉल्ट का निर्णय ले लिया है. आज से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22469/22470 का दतिया में हॉल्ट शुरू गया है. दतिया में ट्रेन दो मिनट रुकेगी. हालांकि अभी दतिया में ट्रेन का हॉल्ट अस्थाई होगा. वंदे भारत को ट्रेन को हरी झंडी दिखाने पहुंची सांसद संध्या राय ने कहा कि ये दतिया जिले और यहां के लोगों के लिए ये एक बहुत बड़ी सौगात है.