कर्नल सोफिया पर BJP मंत्री विजय शाह की अपमानजनक टिप्पणी, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा, फिर आई सफाई

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान जो कहा वह सोशल मीडिया को खूब वायरल हो रहा है और उसकी जमकर आलोचना भी की जा रही है. मंत्री विजय शाह ने कहा कि जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, उन कटे-फटे लोगों को हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई. दरअसल, जिस समय और जिस मंच से मंत्री यह बयान दे रहे थे, उस मंच पर क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर के साथ विधायक उषा ठाकुर भी मौजूद थीं. मंत्री विजय शाह के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है.

कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

इस मामले में कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने विजय शाह पर जमकर हमला बोला है. उमंग सिंघार ने कहा कि विजय शाह का सेना के आला अधिकारी पर दिया गया बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह सेना और महिलाओं दोनों का अपमान है. सेना का कोई अधिकारी हो या सैनिक, उसका कोई धर्म नहीं होता, उन्हे हिंदू या मुसलमान के रूप में नहीं गिना जाता. उनका केवल एक ही धर्म होता है- देश. मजहब की बात बार-बार भारतीय जनता पार्टी करती है और इस तरह की भाषा भाजपा की सोच को उजागर करती है. यह बयान अत्यंत निंदनीय है. मैं विजय शाह के इस बयान की घोर निंदा करता हूं. उन्हें इस बयान पर तत्काल माफी मांगनी चाहिए.

कर्नल सोफिया पर अपमानजनक टिप्पणी पर कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने मंत्री विजय शाह ने जो बयान कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में दिया है, वह बेहद आपत्तिजनक है. बीजेपी को आगे बढ़कर विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करना चाहिए. विजय शाह ने इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार के विषय में टिप्पणी की थी, जिस पर पार्टी ने उनका इस्तीफा ले लिया था. आज देखना है कि बीजेपी के लिए एक पूर्व मुख्यमंत्री का परिवार ज्यादा महत्वपूर्ण था या सोफिया कुरैशी और उनके जैसे सेना के अधिकारी और फौजी ज्यादा महत्वपूर्ण है. हम इंतजार करेंगे कि बीजेपी इस तरह के बयान पर क्या फैसला लेती है. हम मंत्री विजय शाह को उनके पद से बर्खास्त करने की मांग करते हैं.

मंत्री विजय शाह ने दी सफाई

विवादित बयान के बाद मामला बढ़ता देख मंत्री विजय शाह ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि मेरी बात को गलत संदर्भ में देखा जा रहा है. विजय शाह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़ने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है. मेरे भाषण को अलग संदर्भ में ना देखें. अलग संदर्भ में देख रहे हैं तो मैं कहना चाहता हूं, मेरी बात उस संदर्भ में नहीं है. हमारी बहनों ने बहुत ताकत से सेना के साथ मिलकर बदला लिया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |