दरभंगा: टेम्पो से खींचकर छेड़ा ..भड़क गई डांसर, तीन लोगों को चाकू से गोदा, पेट से निकाल दी आंत

बिहार के दरभंगा में एक महिला डांसर ने तीन युवकों पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. महिला डांसर ने बताया कि उसने अपने बचाव में युवकों पर वार किया, क्योंकि वह महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. ऐसे में अपने बचाव में उसने चाकू मारकर तीन युवकों को घायल कर दिया. ये मामला बिरौल थाना क्षेत्र से सामने आया है , जहां के पोखराम गांव में प्रोग्राम के बाद टेम्पो से लौट रही पांच महिला डांसरों के साथ शिवनगर घाट चौक के पास कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की.

इस दौरान तीन युवकों ने एक महिला डांसर खुशी यादव को टेम्पो से बाल खींचकर उतार लिया. इसके बाद खुशी ने भी खुद की रक्षा के लिए चाकू से वार कर दिया. खुशी के वार से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं युवकों की पिटाई से डांसर भी बेहोश हो गई. सभी घायलों को इलाज के लिए दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इस घटना में महिला डांसर खुशी यादव समेत चार लोग घायल हो गए. चाकूबाजी और मारपीट की घटना के बाद महिला डांसर को बेहोशी की हालत में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां डांसर की हालत नाजुक बताई जा रही है.

पेट से बाहर आ गईं आंत

खुशी यादव के साथ घायल तीन युवकों में से एक शिवम सिंह की हालत भी नाजुक बताई जा रही है. उसके पेट की आंत तक बाहर आ गई हैं, जिसका डीएमसीएच के डॉक्टरों ने करीब तीन घंटे तक ऑपरेशन किया और बाहर निकली आंत का इलाज किया. हालांकि अभी भी उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसका इलाज अस्पताल में लगातार जारी है.

अपने बचाव के लिए किया वार

बेहोशी की हालत में डांसर खुशी यादव ने बताया कि उसके साथ कुछ युवक छेड़खानी की घटना कर रहे थे. ऐसे में उसने अपने बचाव के लिए चाकू निकाल कर वार कर दिया. वह उन युवकों को नहीं जानती. खुशी की हालत भी नाजुक बताई जा रही है. डांसर के साथी प्रेम कुमार ने बताया कि उसको जब सूचना मिली तब उसने उसके साथ काम करने वाली बाकी डांसरों और ऑर्केस्ट्रा के मालिक को फोन लगाया था, लेकिन सभी का मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |     आतंकीयों के जनाजे को कंधा देने वाली पाकिस्तान सरकार और सेना को दुनिया ने देखा – रामेश्वर शर्मा     |