दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिछरा गांव में 12वीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया, आपको बता दें की छात्रा 12वीं कक्षा में फेल हो गई थी। मृतिका का नाम संतोषी था। परिजनों का कहना है कि संतोषी ने घर का पूरा काम निपटाने के बाद कमरे में जाकर फांसी लगा ली, 12वीं का परिणाम आने के बाद से ही संतोषी मानसिक तनाव में थी।
जिस समय यह घटना हुई उस समय परिजन खेत पर काम करने के लिए गए थे। भाई जब घर पहुंचा तब इस बात का खुलासा हुआ, शुक्रवार को पुलिस ने संतोषी के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।