लो भइया… IPL में जो अब तक नहीं हुआ वो भी हो गया, आशीष नेहरा बने शिकार, हार्दिक पंड्या पर भी रहम नहीं

आईपीएल 2025 में बहुत कुछ नया देखने को मिल रहा है. कुछ ऐसा जो पहले कभी नहीं दिखा. अब मुंबई और गुजरात के बीच 6 मई को खेले मुकाबले को ही ले लीजिए. इस मैच में वो देखने को मिला, जो पहले कभी IPL इतिहास में दिखा ही नहीं था. क्या आपने पहले कभी किसी आईपीएल टीम के हेड कोच पर जुर्माना लगते देखा था? नहीं ना. तो फिर गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा का नाम उस लिस्ट में नोट कर लीजिए. क्योंकि वो पहले हेड कोच बन गए हैं, जिन पर आईपीएल में जुर्माना लगाया गया है. वैसे बख्शे तो फिर एक बार मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या भी नहीं गए हैं.

आशीष नेहरा और हार्दिक पंड्या का कसूर क्या है?

अब सवाल है कि गुजरात की टीम के हेड कोच आशीष नेहरा पर जुर्माना क्यों लगा और उधर मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने क्या कर दिया? आशीष नेहरा पर खेल की स्प्रिट से छेड़-छाड़ करने का आरोप लगाते हुए जुर्माना लगाया गया है. वहीं हार्दिक पंड्या को फिर से स्लो ओवर रेट के मामले में बख्शा नहीं गया है. मुंबई का कप्तान होने के नाते उन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लग ही गया.

IPL ने अपने बयान में क्या कहा?

IPL की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया कि चूंकि ये स्लो ओवर रेट से जुड़ा मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या का इस सीजन दूसरा मामला था, इसलिए उन पर 24 लाख रुपये का फाइन लगता है. बयान में आगे कहा गया कि कप्तान के अलावा मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में शामिल बाकी खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपये या उनके मैच फीस का 25 फीसद में से जो भी कम हो, वो जुर्माने के तौर पर लगेगा.

आशीष नेहरा के 25 फीसद पैसे कटे

उधर IPL का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए आशीष नेहरा पर मैच फीस का 25 फीसद जुर्माना लगा है. IPL ने अपने बयान में कहा कि गुजरात के हेड कोच ने बारिश से प्रभावित मैच के दौरान लगातार ऑन फील्ड ऑफिशियल्स से बहस जारी रखी.

वैसे आशीष नेहरा से पहले इसी सीजन दिल्ली कैपिटल्स के मुनाफ पटेल पर भी ऐसी ही गलती की वजह से 25 फीसद का जुर्माना लग चुका है. लेकिन, वो अपनी टीम के बॉलिंग कोच थे, ना कि हेड कोच.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |