महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 91.88 प्रतिशत छात्र हुए पास, यहां देखें स्ट्रीम वाइज नतीजे

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इस साल कुल 91.88 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. जो भी छात्र इस बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वो अपना रिजल्ट महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च 2025 के बीच हुई थी. राज्य भर में 15 लाख से अधिक छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे.

Maharashtra HSC Result 2025: स्ट्रीम वाइज पासिंग प्रतिशत

इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के साइंस स्ट्रीम का कुल पासिंग प्रतिशत 97.35 फीसदी है, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में 92.38 फीसदी, आर्ट्स स्ट्रीम में 80.52 फीसदी और वोकेशनल स्ट्रीम में कुल 83.26 फीसदी छात्र पास हुए हैं. पासिंग प्रतिशत के मामले में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का पासिंग प्रतिशत जहां 94.58 फीसदी है तो लड़कों का पासिंग प्रतिशत उनसे कहीं कम सिर्फ 89.51 फीसदी है.

Maharashtra Board 12th Result 2025: कोंकण रीजन बना टॉपर

इस बार महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कोंकण रीजन ने बाजी मारी है. यहां कुल 96.74 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जबकि महाराष्ट्र के 9 डिवीजनों में सबसे कम लातूर का पासिंग प्रतिशत 89.46 फीसदी दर्ज किया गया है. इस बार कुल 1929 जूनियर कॉलेजों ने 100 प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया है, जबकि 38 कॉलेज ऐसे हैं, जिनका रिजल्ट जीरो परसेंट रहा है.

Maharashtra 12th Result 2025: डिवीजन वाइज पासिंग प्रतिशत

  • कोंकण: 96.74 प्रतिशत
  • कोल्हापुर: 93.64 प्रतिशत
  • मुंबई: 92.93 प्रतिशत
  • छत्रपति संभाजीनगर: 92.24 प्रतिशत
  • अमरावती: 91.43 प्रतिशत
  • पुणे: 91.32 प्रतिशत
  • नासिक: 91.31 प्रतिशत
  • नागपुर: 90.52 प्रतिशत
  • लातूर: 89.46 प्रतिशत

Maharashtra 12th Stream Wise Result 2025: स्ट्रीम वाइज रिजल्ट देखें

साइंस स्ट्रीम

  • रजिस्ट्रेशन – 7 लाख 37 हजार 205 छात्र
  • परीक्षा में शामिल- 7 लाख 35 हजार 3 छात्र
  • पास हुए छात्रों की संख्या- 7 लाख 15 हजार 595
  • पासिंग प्रतिशत- 97.35 फीसदी

आर्ट्स स्ट्रीम

  • रजिस्ट्रेशन- 3 लाख 54 हजार 699 छात्र
  • पास हुए छात्रों की संख्या- 2 लाख 81 हजार 606
  • पासिंग प्रतिशत- 80.52 फीसदी

कॉमर्स स्ट्रीम

  • रजिस्ट्रेशन- 3 लाख 766 छात्र
  • परीक्षा में शामिल- 2 लाख 99 हजार 527 छात्र
  • पास हुए छात्रों की संख्या- 2 लाख 77 हजार 629
  • पासिंग प्रतिशत- 92.68 फीसदी

Maharashtra HSC Result 2025 Passing Percentage: 4 सालों का पासिंग प्रतिशत

  • 2025: 80.52 फीसदी
  • 2024: 85.88 फीसदी
  • 2023: 84.05 फीसदी
  • 2022: 90.51 फीसदी

Maharashtra 12th Result 2025: कहां-कहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट?

  • mahahsc.in
  • hscresult.mkcl.org
  • mahresult.nic.in
  • hscresult.mahahsscboard.in
  • msbshse.co.in

फेल होने वाले क्या करें?

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परीक्षा में जो भी छात्र पास नहीं हो पाए हैं, वो कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. परीक्षा का पूरा शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा.

Maharashtra Board 12th Result: 2024 का रिजल्ट परफॉर्मेंस

पिछले साल यानी 2024 में महाराष्ट्र एचएससी में पासिंग प्रतिशत 93.37 फीसदी रहा था. पिछले साल साइंस स्ट्रीम में 97.82 फीसदी, आर्ट्स स्ट्रीम में 84.88 फीसदी और कॉमर्स स्ट्रीम में 92.18 फीसदी छात्र पास हुए थे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

राजधानी में तेज हवाओं के साथ बरसे बदरा, कई इलाकों में आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी     |     एक साथ उठी गांव के पांच युवकों की अर्थी, गमगीन हुआ माहौल, सड़क हादसे में हुई थी सभी की मौत     |     प्रधान आरक्षक को गोली मारने वाला आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, घायल अवस्था में ले जाया गया इलाज के लिए     |     अमन समझकर जिससे की शादी निकला इश्तियाक, महिला एसआई से लव के नाम हुआ जिहाद, दो साल बाद खुला राज     |     10 बजे मुख्यमंत्री करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, तत्काल एक्टिव हो जाएंगे रिजल्ट लिंक     |     भोपाल में लव जिहाद का अड्डा बने कैफे के रिसोर्ट पर चला बुलडोजर… इन्हीं कमरों में हिंदू छात्राओं को लाता था फरहान     |     एमपी बोर्ड 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने किया टाॅप, मिले 500 में 500 नंबर, यहां चेक करें टाॅपर्स लिस्ट     |     CM विष्णुदेव साय ने जांजगीर में नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन का किया लोकार्पण     |     छत्तीसगढ़ : सुकमा में हथियारबंद नक्सलियों का हमला, उप सरपंच की बेरहमी से की हत्या     |     10वीं-12वीं में बेटियों ने मारी बाजी, प्रज्ञा और प्रियल ने किया टॉप, जानें असफल छात्रों के लिए सीएम डॉ. यादव ने क्या कहा?     |