पत्नी को मारकर घर में दफनाया, तीन दिन तक कब्र पर ही लगाया बिस्तर; पछतावा हुआ तो…

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां मामूली विवाद में अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी ने शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया. यही नहीं, तीन तक आरोपी पत्नी की कब्र पर ही बिस्तर लगाकर सोता रहा. इस दौरान जब उसे पछतावा हुआ तो वह दुकान से जहरीला पदार्थ खरीद कर लाया और खाने के बाद मुहल्ले वालों से कहा कि उसने जहर खाया है. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन उस समय तक आरोपी की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक घटना के कारणों की जांच के लिए पुलिस ने जब आरोपी का बिस्तर हटाया तो मिट्टी में से उसकी महिला का हाथ झांकता नजर आया. ऐसे में पुलिस ने मिट्टी हटवाई तो भयंकर बदबू के साथ उसकी पत्नी का शव बरामद हुआ. पुलिस ने तत्काल दोनों शवों का पंचनामा कराया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी की पहचान 45 वर्षीय लक्ष्मण के रूप में हुई है. जबकि उसकी मृत पत्नी रुक्मणि थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी और उसकी पत्नी दोनों शराब पीते थे.

आरोपी ने की थी चौथी शादी

शराब पीने के बाद दोनों अक्सर लड़ते थे. आशंका है कि तीन दिन पहले लक्ष्मण और रुक्मणि एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे और इसी दौरान दोनों में झगड़ा हुआ तो लक्ष्मण ने उसका गला घोंट दिया था. वारदात के बाद वह शव को बाहर कहीं ठिकाने लगाने के बजाय अपने घर में गड्ढा खोद कर दफन कर दिया. वहीं पड़ोसियों के पूछने पर बताया कि वह मायके गई है. पुलिस की जांच में पता चला है कि लक्ष्मण ने रूकमणि के साथ चौथी शादी की थी. वहीं रुक्मणि ने भी दो पतियों को छोड़ने के बाद लक्ष्मण के साथ तीसरी शादी की थी.

तीन दिन कब्र पर ही लगाया था बिस्तर

पुलिस के मुताबिक दोनों के पहले से बच्चे भी थे, लेकिन वह इनके साथ नहीं रहते थे. बताया जा रहा है कि तीन दिन कब्र पर सोने के बाद लक्ष्मण को पछतावा होने लगा. ऐसे में वह शुक्रवार की दोपहर बाजार से कोई जहरीला पदार्थ खरीद कर लाया और खा लिया. इससे उसके शरीर में जलन होने लगी तो वह घर के बाहर निकला और पड़ोसियों को बताया के उसने जहर खा लिया है. इसके बाद पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस के आने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पत्नी को मारकर घर में दफनाया, तीन दिन तक कब्र पर ही लगाया बिस्तर; पछतावा हुआ तो…     |     ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही तीन वर्षीय लड़की ने जैन प्रथा ‘‘संथारा” से त्यागे प्राण, विश्व रिकॉर्ड दर्ज     |     पांढुर्णा में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, एक महिला की मौत, 20 लोग घायल     |     लव जिहाद के मुख्य आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली     |     इंदौर में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू होकर तेज रफ्तार कंटेनर बाइक और कार पर पलटा, दो लोगों की मौत     |     पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार, 22 मवेशी भी जब्त     |     तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत     |     मंदसौर के सीतामऊ में हुआ “कृषि उद्योग समागम-2025 ,CM मोहन ने किया प्रदर्शनियों का अवलोकन..     |     अरे, इतने तरह के भी होते हैं आम, घर बैठे हो जाती है खेत की निगरानी, कृषि उद्योग समागम में उपकरण देख किसान हुए हैरान     |     पत्नी को मारकर पलंग के नीचे गाड़ दी लाश! चार दिन उसी पलंग पर आराम से सोया…हाथ ने खोल दिया मौत का राज     |