शाजापुर कलेक्टर जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों का निरीक्षण

शाजापुर
—–
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज मो. बड़ोदिया क्षेत्र के ग्राम खामखेड़ा, मंगलाज, बुडलाय, सलसलाई एवं गुलाना क्षेत्र का भ्रमण कर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत निर्माणाधीन डगवेल रिचार्ज पिट एवं खेत तालाब का निरीक्षण किया।

ग्राम खामखेड़ा में कलेक्टर सुश्री बाफना ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत श्रीमती मंशाबाई पति दिनेशचन्द्र के खेत पर बन रहे खेत तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंशाबाई के पुत्र श्री कृष्णकांत परमार ने बताया कि खेत तालाब की लागत लगभग 04 लाख रूपये से अधिक है। वर्तमान में 02 लाख रूपये व्यय हो चुका है। उल्लेखनीय है कि मनरेगा योजना के तहत इस खेत तालाब के लिए 03 लाख 60 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि खामखेड़ा में 10 से अधिक खेत तालाबों का निर्माण किया जा रहा है, इससे आने वाले समय में भूजल स्तर बढ़ेगा और किसानों को खेती के लिए पानी भी मिलेगा। इसके उपरांत कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम मंगलाज, बुड़लाय, सलसलाई एवं गुलाना में सार्वजनिक कूपों पर बन रहे रिचार्ज पिट का निरीक्षण भी कलेक्टर ने किया। ग्राम बुड़लाय में कलेक्टर ने श्मशान परिसर में पौधारोपण करने के निर्देश दिये। ग्राम सलसलाई में ग्राम पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अपूर्ण निर्माण को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने जनपद पंचायत के उपयंत्रियों से तालाब निर्माण के लिए साईट का चयन कराने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दिये। कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देश दिये कि वे क्षेत्र में तालाब निर्माण के लिए उपयुक्त पाई जाने वाली शासकीय भूमि को तालाब निर्माण के लिए उपलब्ध कराएं। साथ ही राजस्व रिकार्ड देखकर शासकीय भूमि को चिंहित भी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। गुलाना में कलेक्टर ने ग्राम से गंदे पानी के निकासी स्थान पर पानी के उपचार के लिए चल रहे डीवॉर्ट्स निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। ग्राम मंगलाज के आंगनवाड़ी केन्द्र के निरीक्षण में कलेक्टर ने स्थानीय सरपंच श्री ईश्वरसिंह पाटीदार को आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों के लिए पंखे उपलब्ध कराने के लिए कहा। सरपंच ने कहा कि दो दिन में पंखे लगा दिये जायेंगे।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, जनपद पंचायत सीईओ श्री अमृत राज सिसोदिया, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री विजय सिंह चौहान सहित ग्रामीण विकास विभाग का अमला मौजूद था।


CM Madhya Pradesh
Department of Water Resources, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

#जल_गंगा_संवर्धन_अभियान
#savewatersavelife
#MadhyaPradesh
#collectorshajapur
#shajapur
#शाजापुर

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सिंगरौली में प्लांट में दबा मिला मजदूर का शव, हत्या की आशंका     |     जाको राखे साइयां मार सके ना कोई…हादसा ऐसा कि देखने वालों की सांसें अटक गई! फिर भी बच गई मासूम की जान     |     B.Sc फस्ट ईयर की छात्रा का हॉस्टल में लटकता मिला शव, परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप     |     गोपनीय सर्वेक्षण में MP में नीमच जिला प्रथम, बेहतर पुलिसिंग को लेकर हुआ था सर्वे     |     छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं के कौशल विकास को लेकर किए 4 महत्वपूर्ण एमओयू, खुलेंगे रोज़गार के नए द्वार     |     शाजापुर कलेक्टर जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों का निरीक्षण     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान ऑनलाइन की समीक्षा की     |     बेटियों को आगे बढ़ाने में माता-पिता की महत्पूर्ण भूमिका है- कलेक्टर सुश्री बाफना —–     |     उन्नत कृषि और किसानों की समृद्धि के लिए 3 मई को मंदसौर में होगा कृषि मेले का आयोजन     |     संतों की उपस्थिति में मना आचार्य शंकर प्रकटोत्सव, सीएम बोले- सनातन की ध्वजा लेकर भारत सीना तान खड़ा है     |