श्रमजीवी पत्रकार संघ ने रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा आम जनता का स्तंभ है पत्रकारिता: भीमावद संभागीय अध्यक्ष जैन का जिला संगठन ने स्वागत कर किया सम्मान

शाजापुर। मध्यप्रदेष श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देषानुसार श्रमिक दिवस 1 मई के अवसर पर संघ की जिला इकाई ने अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। नगर के आजाद चैक से वाहन रैली के रूप में पत्रकार कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। ज्ञापन के बाद आयोजित जिला बैठक को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए शाजापुर विधायक अरूण भीमावद ने कहा कि देष की आजादी के बाद आम लोगों द्वारा अपनी आवष्यकताओं व मांगों को विधायिक व कार्यपालिका तक पहुंचाने के लिए तैयार किया गया चैथा स्तंभ है पत्रकारिता। इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के नव नियुक्त उज्जैन संभाग अध्यक्ष मनोज जैन का अतिथियों व संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक सक्सेना के नेतृत्व में जिले के पत्रकारों ने स्वागत व सम्मान किया।
जिला बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री भीमावद ने आगे कहा कि पत्रकारों को अपनी कलम के माध्यम से तथ्यपरक समाचार प्रकाषित कर सच का साथ देना चाहिए। नकारात्मक पत्रकारिता करने वाले लोग अपनी छबि तो समाज में खराब करते ही है साथ ही पत्रकारिता पर धब्बा लगाते हैं। उन्होंने नव नियुक्त संभाग अध्यक्ष श्री जैन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब उनके माध्यम से पूरे उज्जैन संभाग में भी हमारी आवाज बुलंद हो सकेगी। विषेष अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ. रवि पांडे ने कहा कि पत्रकारों को आईने की तरह सापेक्ष पत्रकारिता करना चाहिए। शासन-प्रषासन द्वारा जो भी अच्छे कार्य किए जा रहे हैं उन्हें अक्षरषः प्रकाषित करना चाहिए। साथ ही यदि खामियां है तो उन्हें भी उजागर करना चाहिए। डाॅ. पांडे ने कहा कि सरकार के अच्छे कामों को प्रमुखता से प्रकाषित करने वाले पत्रकारों को कतिपय राजनीतिक दल गोदी मीडिया कहते हैं जो कि बर्दाष्त करने योग्य नहीं है। ईमानदार पत्रकारों को ऐसे राजनीतिक दलों का विरोध करना चाहिए। स्वागत भाषण देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष श्री सक्सेना ने कहा कि शाजापुर जिले के लिए ये सौभाग्य की बात है कि संगठन का उज्जैन संभाग अध्यक्ष मेरे पूर्व 15 सालों तक जिलाध्यक्ष रहे श्री जैन को बनाया गया है। 15 साल तक श्रमजीवी पत्रकार संघ का शाजापुर जिलाध्यक्ष रहने के बाद श्री जैन ने अपनी स्वैच्छा से पद छोड़ा। जिलाध्यक्ष के रूप में उनकी सक्रियता एवं कार्यकाल की उपलब्धियों को देखते हुए हमारे प्रांताध्यक्ष श्री भदौरिया ने उन्हें उज्जैन संभाग अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री जैन के मार्गदर्षन में अब पूरे उज्जैन संभाग में संघ सक्रियता के साथ काम करेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उज्जैन संभागीय उपाध्यक्ष किषोर खन्ना ने कहा कि पत्रकारों से सभी की बहुत कुछ अपेक्षाएं रहती है, लेकिन जब पत्रकार मुसीबत में हो और उसे किसी की आवष्यकता पड़ती है तो सभी शतुरमुर्ग की तरह अपना मुंह छुपा लेते हैं। पत्रकारों पर बेवजह दर्ज होने वाले प्रकरण इसका जीता जागता उदाहरण हैं। श्री खन्ना ने कहा कि शाजापुर जिले के पत्रकार विपरीत परिस्थितियों में भी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। इस अवसर पर अतिथि के रूप में संघ के पदाधिकारी लोकेंद्र सोनी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आषीष नागर उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का शाल व सांफा बांधकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव उमेष टेलर ने किया एवं आभार शाजापुर ब्लाॅक अध्यक्ष हेमंत आर्य ने माना।
नियुक्ति में जिले के पत्रकारों की भूमिका: जैन
जिला बैठक में स्वागत एवं सम्मान समारोह से अभिभूत श्रमजीवी पत्रकार संघ के उज्जैन संभागीय अध्यक्ष श्री जैन ने कहा कि मुझे इस पद तक पहुंचाने में शाजापुर जिले के सभी पत्रकारों की अहम भूमिका है। मेरे 15 वर्षीय जिलाध्यक्ष के कार्यकाल में जिले के गांव-गांव के पत्रकार साथी मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। जिले के पत्रकार साथियों के कारण ही आज में इस पद तक पहुंच सका हूं। उन्होंने कहा कि हमारे संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ जी भदौरिया ने मुझ पर जो विष्वास व्यक्त किया है मैं उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
आक्रोषित हुए पत्रकार
वाहन रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचने के बाद जब पत्रकारों का ज्ञापन लेने कलेक्टर नहीं पहुंची तो पत्रकार आक्रोषित हो गए। आक्रोषित पत्रकारों ने जिला प्रषासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की। संघ के संभागीय अध्यक्ष श्री जैन ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेष में प्रति वर्ष 1 मई श्रमिक दिवस पर श्रमजीवी पत्रकार संघ ज्ञापन सौंपता है। प्रदेष के हर जिले में कहीं कलेक्टर तो कहीं कमिष्नर द्वारा संघ के पत्रकारों से मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन लिया जाता है, लेकिन पिछले 2 वर्षों से जिला प्रषासन द्वारा पत्रकारों की उपेक्षा की जा रही है। इस दौरान जिला प्रषासन द्वारा आयोजित की जाने वाली पत्रकारों की बैठकें भी बंद कर दी गई है। जिला प्रषासन ने यदि अपना रवैया नहीं सुधारा तो जिले के पत्रकारों को शासकीय समाचारों के बहिष्कार जैसे कठोर निर्णय लेने पर विवष होना पड़ेगा।
इस अवसर पर अनिल मुकाती, मोहित व्यास, पीयूष भावसार, सुनील हंचोरिया, जिला उपाध्यक्ष फैजुल्ला पठान, राजेंद्र राठौर, राधेष्याम सोनी, अमित मालवीय, राहुल विष्वकर्मा, जिला सचिव शहजाद खान, इमरान खरखरे, इमरान अंसारी, अमरसिंह मेवाड़ा, जिला संयुक्त सचिव मोहित राठौर, आनंद मेवाड़ा, ओमप्रकाश प्रजापति, जिला कार्यकारिणी सदस्य अजय सिंह कुशवाह, सलीम खान, निर्मल गोस्वामी, शुजालपुर ब्लाॅक अध्यक्ष प्रषांत मिश्रा, कालापीपल ब्लाॅक अध्यक्ष अनिल शर्मा, अकोदिया ब्लाॅक अध्यक्ष लखन राणा, मो. बड़ोदिया ब्लाॅक अध्यक्ष देवेंद्र बिसानी, बेरछा ब्लाॅक अध्यक्ष मनोज यादव, मनीष सिसोदिया, कमल सूर्यवंशी, आनंद आर्य, वरूण गांधी, महासचिव मोहित भावसार, शेख अजहरुद्दीन, कोषाध्यक्ष सुनील भाटी, उपाध्यक्ष मुस्तफा अली, अनुराग श्रीवास्तव, अमित शर्मा, सचिव संजय सक्सेना, किशोर सिंह राजपूत, गय्यूर खान, संयुक्त सचिव रवि सांकलिया, आकाश पांचाल, कार्यकारिणी सदस्य इरफान खान, किशोर सोनी, संजय राठौर, अजय वर्मा, अफसार खान, महेंद्र आचार्य, धनराज गवली, दीपक अग्रवाल, अनीस खान, अवनिष त्रिवेदी, बंटी व्यास, भगवानदास बैरागी, संदीप गुप्ता, इमरान रजा, नितिन परमार, तेजकरण चैहान, जीवन सिंह गुर्जर, रामबाबू शर्मा, ईश्वर सिंह भिलाला सहित शाजापुर जिले के पत्रकार उपस्थित थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

GST संग्रह में तेजी से अग्रणी राज्य बना छत्तीसगढ़… 4,135 करोड़ का रिकार्ड कलेक्शन     |     आए दूल्हे राजा… छज्जे से महिलाएं देख रही थीं बारात, भरभराकर गिर पड़ा; कई घायल     |     हथियार कैसे पहुंचे? पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी के दावे और NIA जांच में मिले कई संकेत     |     ओडिशा बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 घोषित, 94.93% हुए पास, ऐसे करें चेक     |     जम्मू-कश्मीर में हो सकता है एक और आतंकी हमला, इस बार टारगेट पर ये जगह     |     गजब! वक्फ कानून के विरोध में रियाजुद्दीन ने काटी बिजली, अंधेरे में डूबा मेरठ शहर     |     सरयू पर संकट! घट गया नदी का पानी, घुटने भर पानी में स्नान को मजबूर लोग     |     23 साल की टीचर, 5 महीने की प्रेग्नेंट… 13 साल के लड़के को लेकर भाग गई, बोली- इसी का बच्चा पेट में पल रहा     |     वक्फ केस में मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में दिया जवाब, कहा-गलती कर रही सरकार     |     जातिगत जनगणना और राहुल गांधी की डिमांड, प्राइवेट स्कूल-संस्थानों पर पड़ेगा कितना असर?     |