बिहार के पटना में एक शख्स ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. शख्स ने अपने बड़े भाई की पत्नी की बहन से लव मैरिज की थी. इसके बावजूद उसे अपने पत्नी पर शक था कि उसका किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है. इसी शक के चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. दोनों के परिवार वाले उनकी शादी के खिलाफ थे. महिला की हत्या के बाद उसके परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कोई केस भी दर्ज नहीं कराया.
दरअसल, ये मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां मंगलवार को बबलू नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी प्रिया की हत्या कर दी. इसके बाद वह अपने काम पर भी चला गया था. बबूल पीरमुहानी में एक साइकिल की दुकान पर काम करता है. बबलू ने मंगलवार की सुबह इस वारदात को अंजाम दिया. बबलू ने प्रिया के पहले हाथ-पैर बांधे और फिर बेलन से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
बेलन से गला घोंटकर की हत्या
प्रिया और बबलू के दो बच्चे भी हैं, जिनमें एक की उम्र 8 साल तो वहीं दूसरे की उम्र 6 साल है. सोमवार की रात को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. बबलू को प्रिया पर शक था कि वह किसी और लड़के से फोन पर बात करती है और उसका अफेयर चल रहा है. इसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ. फिर सुबह में जब उनके दोनों बच्चे स्कूल चले गए. तब बबलू ने प्रिया की बेलन से गला घोंटकर हत्या कर दी.
भाई की साली थी बबलू की पत्नी
जब बच्चे स्कूल से घर लौटे और अपनी मां को उठाने की कोशिश की तो प्रिया नहीं उठी. मां को देख दोनों बच्चे तेज-तेज रोने लगे. बच्चों की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग भी आ गए. तब मामले का खुलासा हुआ. किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और पुलिस ने बबलू को गिरफ्तार कर लिया. बबलू प्रिया की हत्या करने के बाद अपने काम पर भी चला गया था. प्रिया बबलू के बड़े भाई की साली थी. दोनों के परिवार वाले उनकी शादी के खिलाफ थे. बबलू पाली का रहने वाला है और प्रिया खाजपुरा की रहने वाली थी और उसका पूरा परिवार गुजरात में रहता है.