बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड डीएसपी के 40 वर्षीय बेटे ने देसी कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह का जिक्र है. मृतक बेरोजगार था और आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, पटना के कोतवाली थाना बंदर बगीचा स्थित कौशल्या अपार्टमेंट में बीती रात रिटायर्ड डीएसपी अरुण कुमार चौधरी के बेटे नीरज कुमार ने देसी कट्टे से खुद को गोली मार ली. नीरज की उम्र 40 साल बताई जा रही है. हालांकि, प्राथमिक जांच में यह सामने आ रहा है कि नीरज आर्थिक तंगी के कारण तनाव में था, जिसे लेकर उसके परिवार के साथ अक्सर विवाद होते रहता था. आर्थिक तंगी के बाद तनाव में आकर नीरज ने इतने घातक कदम को उठाया.
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
बताया जा रहा है कि नीरज बेरोजगार था. उसकी पत्नी एक निजी स्कूल में पढ़ाकर परिवार की गृहस्थी को संभाल रही थी. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें नीरज ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर खुद का जीवन खत्म करने की बात को लिखा है. इधर, घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. साथ ही लोगों के बीच सवाल उठने लगे कि आखिर नीरज ने ऐसा घातक कदम को क्यों उठाया?
बेड पर पड़ा था शव
घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात गोली चलने की आवाज आई. जब परिवार के लोग नीरज के कमरे में पहुंचे तो उसका शव बेड पर पड़ा हुआ था और उसके माथे से खून निकल रहा था. तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस की दी गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.