निजी विद्यालयों से सभी मापदण्डों का पालन कराएं- कलेक्टर सुश्री बाफना

शाजापुर
—-
➡️ शिक्षा विभाग के कार्यो की कलेक्टर ने समीक्षा की

जिले में संचालित सभी निजी विद्यालयों से शासन द्वारा निर्धारित सभी मापदण्डों का पालन कराएं। मापदण्डों का पालन नही करने वाले विद्यालयों के विरूद्ध कार्रवाई करें। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान दिए।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने डीपीसी एवं बीआरसी को निर्देश दिए कि वे सभी विद्यालयों का सूक्ष्मता के साथ निरीक्षण करें, जो विद्यालय मापदण्ड पूरे नहीं कर रहे हैं, ऐसे विद्यालयों के विरूद्ध कार्रवाई करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोई भी निजी विद्यालय शासन की नीति के अनुसार 10 प्रतिशत से अधिक शुल्क में वृद्धि नहीं करें। कलेक्टर ने मोहन बड़ोदिया के बीआरसी का प्रभार शाजापुर बीआरसी को अतिरिक्त रूप से सौंपने एवं बिना अनुमति के बीआरसी का प्रभार बीएसी को देने पर कलेक्टर ने डीपीसी को कारण बताओं सूचना पत्र देने के भी निर्देश दिए।

बैठक में सीएम राइज विद्यालयों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने विद्यालयों के आसपास की शासकीय भूमि को छात्रावास एवं अन्य निर्माण कार्यो के लिए सुरक्षित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएम राईज विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए सीएम राईज विद्यालय के 03 से 05 किलोमीटर परिधि के शासकीय विद्यालयों के बच्चों को प्रवेश देने की कार्यवाही करने के लिए कहा। बैठक में कलेक्टर ने अपार आईडी क्रियेशन में आने वाली समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। स्वीकृत एवं प्रगतिरत निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए सभी विद्यालयों में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने, स्मार्ट क्लास के लिए प्राप्त हुए इन्ट्रेक्टिव पेनल को संबंधित विद्यालयों एवं छात्रावासों में देने के निर्देश दिए और इनका समुचित उपयोग भी करने के लिए कलेक्टर ने कहा।

कलेक्टर ने विद्यालयों में अतिरिक्त भवन एवं अन्य संसाधनों की आवश्यकता के संबंध में प्रस्ताव देने के लिए कहा। विद्युत एवं पेयजल की व्यवस्था के लिए 106 विद्यालयों को प्रदाय राशि के उपयोग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी विद्यालयों में लड़कियों के लिए टायलेट निर्माण एवं नियमित सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर एफएलएन कार्य की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी शिक्षकों से शिक्षक संदर्शिका के अनुसार अध्यापन कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अंग्रेजी विषय के सभी शिक्षकों को सिखाने की कला में परिवर्तन लाने के लिए कहा।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा गंगारे, जिला‍ शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे, डीपीसी श्री अनुराग पाण्डेय, सहायक संचालक शिक्षा सर्व श्री राजेन्द्र शिप्रे व श्री पुष्पेन्द्र सिंह सस्त्या सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी एवं अन्य शासकीय सेवक उपस्थित थे।

Department of School Education, Madhya Pradesh

#education
#madhyapradesh
#collectorshajapur
#shajapur
#शाजापुर

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में उत्साह के साथ संपन्न हुआ पूर्व छात्र सम्मेलन     |     कालापीपल क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुरा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 1247 कन्याओं का विवाह संपन्न होगा, कलेक्टर, एसपी,विधायक ने ली बैठक,स्थल निरीक्षण किया     |     पटना: रिटायर्ड DSP के बेटे ने देसी तमंचे से खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में लिख गया ये बात     |     अयोध्या में बन रहा देश का पहला ‘फ्लोटिंग स्नान कुंड’, एक साथ 300 श्रद्धालु करेंगे सरयू स्नान     |     राम मंदिर में हनुमान जी का आगमन! गर्भगृह में पहली बार करेंगे रामलला के दर्शन; 200 वर्षों बाद बना ये संयोग     |     नया भारत मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार… पहलगाम आतंकी हमले पर योगी आदित्यनाथ की हुंकार     |     शाजापुर में टीकाकरण एवं हज ट्रेनिंग कैंप संपन्न,मीडिया प्रभारी याकूब खान ने ट्रेनिंग का विवरण बताया     |     ‘गाली दी, उठाकर फेंकने को कहा’… सिराथू विधायक पल्लवी पटेल का वाराणसी पुलिस पर बड़ा आरोप     |     41 डिग्री पारे के बीच दिल्ली को राहत! आसमान में छाए घने बादल, बारिश के आसार     |     कश्मीर में फिर आतंकी हमले का अलर्ट, लश्कर के निशाने पर हैं टूरिस्ट प्लेस     |