सीधी में बारात में शामिल होने आए युवक की बाइक में लगाई आग, जानिए पूरा मामला

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक मामला निकलकर सामने आया है। जहां एक बाइक में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग लगा दी गई, जिसकी वजह से बाइक जलकर खाक हो गई है। इस पूरे मामले को लेकर कुसमी पुलिस जांच में जुटी हुई है। सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रौहाल मे बीती रात्रि में रौहाल पंचायत भवन के नजदीक सड़क के किनारे खड़ी एक बाइक जिसे अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा आग लगा दी गई है।

जिसकी सूचना बाइक के मालिक हीरालाल प्रजापति पिता मोतीलाल प्रजापति निवासी कछरा सिंगरौली के द्वारा कुसमी थाने में सूचना दी गई है, जिस में बताया है कि वह रौहाल मे निमंत्रण खाने परिवार के यहां आये हुये थे। गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा कर दी और बारात में शामिल हो गए थे सुबह जब वापस लौटै तब देखा कि बाइक किनारे आग की लपटों से जलकर खाक हो चुकी थी।

जिसकी सूचना कुसमी पुलिस को दी और अब मामले पर कुसमी पुलिस जांच में जुट गई है। इस पूरे मामले को लेकर कुसमी पुलिस के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है की जांच की जा रही है किसी व्यक्ति ने बाइक में आग लगाई है, दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही की जाएगी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यो का निरीक्षण किया     |     गुना – कलेक्टर की संवेदनशीलता से बदली सपना की तकदीर, स्कूल बंद होने के बाद भी नहीं रुकी पढ़ाई     |     शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना की जन सामान्य से अपील ➡️ लू-तापघात से बचाव के लिए सावधानियां रखें     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 84 आवेदन प्राप्त,कलेक्टर ने की आवेदको से चर्चा     |     Shajapur दवाओं के क्रय-विक्रय में अनियमितता पाये जाने के कारण फर्म के लायसेंस निलंबित     |     Video देखे,, पुलिस कंट्रोल रूम शाजापुर में आज से नवीन आपराधिक अधिनियम हेतु प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया     |     कोतवाली पुलिस को मिली सफलता कॉम्बिंग गश्त के दौरान स्थाई / गिर. वारंटियों को किया गिरफतार     |     मक्सी पुलिस द्वारा की गई 34 वाहनों की नीलामी     |     शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद बोले- वक्फ संशोधन बिल सौगात-ए-मोदी     |     शहडोल सड़क हादसे के मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 5, शादी समारोह से लौट रहे थे बाराती     |