हनुमान जन्मोत्सव पर महावीर हनुमान जी का किया भव्य श्रगार प्राचीन शिव मंदिर मठ स्थित है हनुमान जी कि यह प्राचीन प्रतिमा जगह जगह हुआ बाबा का चोला श्रंगार भजन कीर्तनों भंडारों का दौर चलता रहा पूरा दिन
मक्सी निप्र :-संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरो हनुमंत बलवीरा के साथ ही प्रसिद शिव मन्दिर स्थित दक्षीण मुखी बाबा महावीर हनुमान जी की जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया प्रतः काल में पंडित नितेश गिरि द्वारा वेदिक मंत्रोचार के साथ हनुमानजी का भव्य चोला श्रगार क़र महाआरती सम्पन्न कराई गई इस अवसर पर आरती में हरिनारायण भावसार फतेह सिंह देवड़ा पुरुषोत्तम भावसार ईश्वर सिंह लोधी राधेश्याम देवड़ा नरसिंह लोधी दुलची लोधी महाआरती में मौजूद रहे वही प्राचीन झनेश्वर महादेव मंदिर स्थित वीर हनुमान जी का श्रंगार के साथ भव्य श्रृंगार दर्शन किया गया बाबा की मां आरती लायंस क्लब अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह सेंगर लल्लन भाई मुकेश सर्वा कैलाश ठेकेदार अरुण लोधी इत्यादि द्वारा बाबा का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया वही बजरंग मोहल्ला स्थित खेड़ापति सरकार पर एबी रोड स्थित नगरपति हनुमान मंदिर पर पंडित रमेश चंद्र दुबे के नेतृत्व में भव्य भंडारे का आयोजन रेलवेक्रसिंग वह फूटेतलब स्थित पंचमुखी हनुमान जी मक्सी पुलिस थाने में हनुमानजी और कनासिया गांव स्थित बाबा बजरंगबलि आधी स्थानो में महा आरती की गई एवं प्रसाद का वितरण किया गया प्राचीन शिव मंदिर मठ स्थित बाबा महादेव दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर आरती के पश्चात देश प्रदेश एवं नगर में में सुख समृद्धि बनी रहे ऐसी बाबा से मंगलकामना भी की गई आज बाबा के जन्मोत्सव पर चारों और जन्मोत्सव की धूम रही
फोटो 0001प्राचीन शिव मंदिर स्थित बाबा का सुप्रभात श्रृंगार