रायसेन में भीषण सड़क हादसा, मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को कार ने मारी टक्कर, 2 दो की मौत 6 घायल

मध्य प्रदेश के रायसेन में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. रायसेन के खंडेरा माता मंदिर दर्शन के लिए पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को कार ने टक्कर मार दी. घटना में कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं एक 5 वर्षीय बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 45 वर्षीय राजेंद्र भी शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार सुबह 8 बजकर 55 की पर भोपाल सागर रोड पर अमरावत के पास हुई. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 5 वर्षीय पवन और 45 वर्षीय राजेंद्र शामिल हैं. जबकि 6 लोग घायल हुए हैं, जिसमें महिलाओं समेत बच्चे भी शामिल है. घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटना के दौरान श्रद्धालुओं को टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर लिया है और कार्रवाई करने की बात कह रही है.

हादसे में 6 लोग घायल

इस सड़क हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं. इनमें चार महिलाएं और दो बच्चियां शामिल हैं. घायलों की पहचान रेखा, सुशीला बाई, दौलत भाई, पानबाई, समृद्धि और प्रियंका के रूप में हुई है. सभी घायलों का जिला अस्पताल मेंइलाजचलरहाहै. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी की है और घायलों की मदद की.

दो की हो गई मौत

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रायसेन के खंडेरा माता मंदिर दर्शन के लिए कुछ क्षद्धालु पैदल जा रहे थे. इसी दौरान एक कार ने क्षद्धालुओं को टक्कर मार दी. इस घटना में 6 लोग घायल हुए हैं. जबकि दो लोगों की मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है. इनमें चार महिलाएं और दो बच्चियां शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी से लोग घायल हुए हैं उसे जब्त कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

लाल आतंक के अंत में सुरक्षा बलों की भूमिका सराहनीय – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |     मारपीट के बाद दुखी हुआ किसान, थ्रेशर में लगाई छलांग, दर्दनाक मौत     |     सिंगरौली जिला जज दिनेश कुमार शर्मा के खिलाफ जांच के निर्देश, 5 वर्षों में जहां – जहां रहे पदस्थ वहां के कार्यों की भी होगी जांच     |     नहीं रहे हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल आशु, नम आंखो से दी बिदाई     |     मजदूरी करने जा रहे बाइक सवार बाप – बेटे को कंटेनर ने मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत     |     पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा है हमारा छत्तीसगढ़ – CM विष्णु देव साय     |     CM विष्णुदेव साय से नवनियुक्त निगम-मंडल अध्यक्षों ने की सौजन्य भेंट     |     CM मोहन ने नर्मदापुरम के दादा कुटी में प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए की पूजा अर्चना     |     हरित विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिये CM नगरीय विकास योजना, पांच वर्ष की योजना के लिये 750 करोड़ रूपये का प्रावधान     |     CM विष्णु देव साय ने सौर ऊर्जा से संचालित ई-रिक्शा और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन का किया लोकार्पण     |