मरने से पहले अतुल सुभाष की तरह बनाया वीडियो…पत्नी और सास पर लगाए गंभीर आरोप, 4 साल पहले की थी लव मैरिज
पत्नी से प्रताड़ित बैंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद से पत्नियों से प्रताड़ित पतियों के सुसाइड करने के कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां एक 25 वर्षीय युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया और उसको सोशल मेडिया पर अपलोड किया. जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी और ससुराल वालों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है.
दरअसल, भोपाल के अशोका गार्डन स्थित गौतम नगर इलाके में रहने वाले 25 साल के अभिषेक भचले ने शुक्रवार रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले अभिषेक ने फांसी का फंदा गले में लगाकर वीडियो बनाया और उसको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर पोस्ट किया. वीडियो में अभिषेक ने अपने पापा और मम्मी से माफी मांगी है. साथ ही अपनी खुदकुशी के लिए अपनी पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है. अभिषेक ने आरोप लगाया कि उसको ससुराल वाले परेशान करते हैं. इस वजह से उसने आत्महत्या जैसा गलत कदम उठाया है.
पत्नी के झगड़ों से था परेशान
इस मामले में अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ साल पहले मृतक का प्रेम विवाह हुआ था, लेकिन घर में आए दिन विवाद होते थे. उसकी पत्नी ने महिला थाने में पति पर केस भी दर्ज कराया था. फिलहाल अभी मृतक के परिजनों के बयान भी हुए है. मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
अतुल सुभाष के जैसा है मामला
AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपने बैंगलुरु स्थित निवास पर 9 दिसंबर 2024 को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. सुभाष का उनकी पत्नी से तलाक और चार साल के बच्चे की अभिरक्षा को लेकर केस चल रहा था. सुसाइड से पहले अतुल ने 24 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा था और 1 घंटे 20 मिनट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया था. जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीरआरोपलगाएथे.