घर के बाहर खेलते मासूम को कुत्ते ने नोंचा, दो घंटे के ऑपरेशन में लगे 95 टांके; परिजन बोले….

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आवारा कुत्तों ने एक चार साल की मासूम बच्चे को बुरी तरह नोंच लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से बच्चे को कुत्ते के चंगुल से बचाया. इतने समय में कुत्ते ने बच्चे के कान, आंख, गाल और सिर पर अपने दांतों से गहरे घाव कर दिए थे. आनन फानन में बच्चे को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है. यह घटना शिवपुरी के श्रीपुर चक गांव की है.

बच्चे का इलाज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल किया जा रहा है, जहां दो घंटे चले बड़े कठिन ऑपरेशन के दौरान उसे 95 टांके लगाए गए हैं. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे के चेहरे पर 10 सेंटीमीटर से भी गहरे घाव हैं. वहीं अभी तक उसके आंख की स्थिति साफ नहीं हो सकी है. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे की हालत में सुधार होने पर आंख और कान के डॉक्टरों को बुलाया जाएगा. अभी डॉक्टरों का पूरा जोर बच्चे की हालत को स्थिर करना है.

पागल था कुत्ता

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी के श्रीपुर चक गांव में रहने वाले शुभेंद्र और उनके भाई देशराज मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. दो दिन पहले उनका चार साल का बच्चा बंसल चिराड़ अपने घर के बाहर खेल रहा था. इतने में कुत्ते ने उसके ऊपर हमला किया. जब तक पास पड़ोस में मौजूद लोग उसे बचाने की कोशिश करते, कुत्ते ने बच्चे के पूरे शरीर को बुरी तरह से भभोड़ दिया. परिजनों के मुताबिक बड़ी मुश्किल से डंडा मारकर कुत्ते को भगाया गया. उनका दावा है कि कुत्ता पागल हो गया था.

हालत सुधरने पर होगा आंख और कान का इलाज

उधर, अस्पताल में भर्ती बच्चे का इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक ऑपरेशन के बाद उसकी हालत में सुधार दिखने लगा है. हालांकि उसकी आंख और कान का इलाज शुरू करने में अभी थोड़ा समय लगेगा. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे का ऑपरेशन बहुत मुश्किल से हुआ है और उसे 95 टांके लगे हैं. बता दें कि इसी तरह की घटना कुछ दिन पहले सारदा बालाराम में पढ़ने वाले मासूम छात्र के साथ भी हुई थी. इस छात्र पर भी स्ट्रीट डॉग ने हमला किया था. बच्चे को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया तो उसके 18 घावों पर 107 टांके लगाने पड़े थे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

लाल आतंक के अंत में सुरक्षा बलों की भूमिका सराहनीय – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |     मारपीट के बाद दुखी हुआ किसान, थ्रेशर में लगाई छलांग, दर्दनाक मौत     |     सिंगरौली जिला जज दिनेश कुमार शर्मा के खिलाफ जांच के निर्देश, 5 वर्षों में जहां – जहां रहे पदस्थ वहां के कार्यों की भी होगी जांच     |     नहीं रहे हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल आशु, नम आंखो से दी बिदाई     |     मजदूरी करने जा रहे बाइक सवार बाप – बेटे को कंटेनर ने मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत     |     पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा है हमारा छत्तीसगढ़ – CM विष्णु देव साय     |     CM विष्णुदेव साय से नवनियुक्त निगम-मंडल अध्यक्षों ने की सौजन्य भेंट     |     CM मोहन ने नर्मदापुरम के दादा कुटी में प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए की पूजा अर्चना     |     हरित विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिये CM नगरीय विकास योजना, पांच वर्ष की योजना के लिये 750 करोड़ रूपये का प्रावधान     |     CM विष्णु देव साय ने सौर ऊर्जा से संचालित ई-रिक्शा और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन का किया लोकार्पण     |