गर्मियों में बालों पर एलोवेरा जेल लगाने के मिलेंगे कई फायदे, इन 5 टिप्स को जरूर अपनाएं

गर्मी में चिलचिलाती धूप और लू से हर कोई परेशान रहता है और इस वजह से स्किन और हेयर से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स हो जाती हैं. धूल-मिट्टी, यूवी किरणें और पसीने के कारण बाल भी काफी डैमेज हो जाते हैं. इस मौसम में स्कैल्प और बाल रूखे हो जाते हैं और इस वजह से टूटने लगते हैं और बेजन नजर आते हैं. इसके लिए न जाने कितने केमिकल प्रोडक्ट्स लगाए जाते हैं या फिर केराटिन ट्रीटमेंट भी करवाया जाता है. पर आप नेचुरली इन्हें काला और घना बनाना चाहते हैं तो इसके लिए एलोवेरा जैसी चीजों का इस्तेमाल सबसे बढ़िया रहता है. ये अपनी कई प्रॉपर्टीज के कारण गर्मियों में हेयर डैमेज को कम करने में काफी कारगर है.

एलोवेरा बालों को मजबूत, शाइनिंग और हेल्दी बनाने में मदद करता है और इनके झड़ने और डैंड्रफ जैसी प्रॉब्लम्स को भी कम करता है. एलोवेरा की ताजा पत्तियों को काटकर जेल निकाल लें या धोकर सीधे स्कैल्प पर भी अप्लाई कर सकते हैं. नीचे दिए गए ये 5 टिप्स हेयर डैमेज को रिपेयर करने के साथ-साथ और भी कई फायदे देंगे:

एलोवेरा जेल और नारियल तेल

तेज़ धूप के वजह से बालों में रूखापन और स्प्लिट एंड्स की प्रॉब्लम्स हो जाती हैं. ऐसे में एलोवेरा जेल और नारियल तेल मिलाकर हेयर मास्क बनाना काफी फायदेमंद है. एलोवेरा में विटामिन ए, सी और ई होते हैं, जो हेल्दी सेल्स को बढ़ाते हैं और बालों में नैचुरल शाइन लाते हैं. वहीं नारियल तेल बालों को सॉफ्ट बनाता है, ड्राइनेस से बचाता है, UV रेज़ से प्रोटेक्ट करता है और बालों को मजबूत बनाता है. इस मास्क को बनाने के लिए 3 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच नारियल तेल मिलाकर मिक्सचर तैयार करें. इस मास्क को बालों और स्कैल्प में लगाएं और 40 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर किसी माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें.

एलोवेरा और प्याज के रस का नुस्खा

हेयर फॉल रोकने के लिए एलोवेरा और प्याज का रस एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. एलोवेरा में मौजूद विटामिन बी, एंटीऑक्सीडेंट्स और फोलिक एसिड बालों को झड़ने से रोकते हैं और उन्हें पोषण भी देते हैं. प्याज का रस सल्फर, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है, जो समय से पहले बाल सफेद होने से रोकता है और उन्हें मजबूत बनाता है. इस नुस्खे के लिए 3 चम्मच एलोवेरा जेल में 2 चम्मच प्याज का रस मिलाएं और इस मिक्सचर को स्कैल्प और बालों में लगाएं. 30-40 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें.

एलोवेरा जेल और दही का हेयर मास्क

डैंड्रफ हटाने और सॉफ्टनेस बढ़ाने के लिए एलोवेरा और दही का हेयर मास्क बेहतर ऑप्शन है. एलोवेरा की एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज खुजली को कम करती हैं, जबकि दही में मौजूद एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज डैंड्रफ को दूर करती हैं. सही मात्रा में दही और एलोवेरा जेल मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें. इसे स्कैल्प और बालों पर मसाज करते हुए लगाएं. 45 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें.

एलोवेरा और नींबू के रस का नुस्खा

ऑयली स्कैल्प और डैंड्रफ के लिए एलोवेरा और नींबू रस का मिक्सचर बहुत यूजफुल है. एलोवेरा की एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज स्कैल्प को साफ करती हैं, जबकि नींबू के रस की एसिडिक प्रॉपर्टीज डैंड्रफ को कम करने में मदद करती हैं. इस नुस्खे के लिए 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल में 1-2 चम्मच नींबू रस मिलाएं. इस मिक्सचर को स्कैल्प पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें.

सीरम नहीं एलोवेरा जेल लगाएं

गर्मियों में हेयर सीरम की जगह एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. यह बालों को फ्रीजी-फ्री और मॉइस्चराइज रखता है साथ ही हेयर ग्रोथ को भी प्रमोट करता है. एलोवेरा जेल को स्टाइलिंग जेल की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है, खासकर ड्राई और कर्ली हेयर के लिए यह काफी अच्छा ऑप्शन है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शादी का सफर बन गया आखिरी दो दोस्तों की मौत,घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला     |     गम में बदली खुशियां, बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार पलटी, मची चीख पुकार     |     राइफल को गर्दन पर रखा और चला दी गोली, एसएफ जवान ने किया सुसाइड     |     बच्चों से भीख मंगवा रहा था शराबी विकलांग, लोगों ने पकड़कर कर दिया पुलिस के हवाले     |     सुशासन तिहार समस्याओं के निदान और लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की बेहतरीन पहल     |     नाखून उखाड़े, करंट लगाया… दलित मजदूरों को अर्धनग्न करके मालिक ने दी यातनाएं     |     छतरपुर में बस में रखा 10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर गायब हुआ चोर, वीडियो वायरल     |     पन्ना में भीषण सड़क हादसा, बाइकों की हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत     |     बुरहानपुर के माजिद हुसैन बने MP टॉपर, JEE मेन्स 2025 में हासिल किए 99.99 परसेंटाइल     |     विधानसभा की कार्यवाही लाइव नहीं दिखाने को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा     |