मक्सी में वफ्फ संशोधन बिल का काली पट्टी बांधकर मोन विरोध,हाथ मे काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज अदा की
मक्सी शहजाद खान) वक्त संशोधन बिल को लेकर देश में कई स्थानों पर विरोध देखने को मिल रहा है । तो इसी क्रम में शाजापुर जिले के मक्सी में भी वफ्फ संशोधन बिल का विरोध नगर के तकिया चौक स्थित मदीना मस्जिद के बाहर देखने को मिला । यहां पर मुस्लिम समाज जनों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज अदा की और अपना मौन विरोध व्यक्त कराया। इस दौरान तकिया क्षेत्र के युवा बुजुर्ग बड़ी संख्या में मौजूद रहे सभी ने कहा कि हम इस बिल का विरोध करते हैं सरकार को इस बिल को वापस लेना चाहिए 👇वीडियो देखें👇