उज्जैन जिले के तराना तहसील स्थित सैनिक नगरी ग्राम कनासिया जो एक सुशिक्षित गाँव है। इसी गाँव में स्थित कोल्पिंग कॉन्वेंट विद्यालय के छात्र मानस देथलिया पिता उमेश देथलिया ने कबड्डी सब जूनियर चैंपियनशिप अंतरगत जिला बालक वर्ग जो बदनावर में आयोजित किया गया था जिसमें बालक ने अपना चयन राष्ट्रीय स्तर पर सुनिश्चित किया। मानस ने मध्यप्रदेश की टीम की ओर से प्रतिनिधित्व किया जो कि गयाजी, बिहार में हुआ। इस खुशी के अवसर पर खेल और युवा कल्याण विभाग की ब्लाक समन्वयक श्रीमती शानू मकवाना ने बताया कि मानस ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया एवं अपने विद्यालय, अपने ब्लाक, जिले और प्रदेश को गौरान्वित किया हैं। इसके साथ ही ब्लॉक क्रीड़ा अधिकारी अबरार खान ने भी बालक मानस और क्रीड़ा शिक्षक योगेंद्र चन्द्रवंशी को बधाई दी और प्रोत्साहित किया कि कोल्पिंग कॉन्वेंट विद्यालय खेल जगत में अपना अच्छा योगदान दे रहा हैं और इसी तर्ज पर खिलाड़ियों को आगे भेजा जाए। विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर लिटिल फ्लावर उपप्राचार्या सिस्टर शीजी, स्टाफ सेक्रेटरी धीरज कुमार मण्डलोई, एन. सी.सी. ए. एन. ओ. तालिब हुसैन एवं समस्त विद्यालय परिवार की ओर से मानस को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी। जानकारी खेल शिक्षक योगेंद्र चंद्रवंशी द्वारा प्रेषित।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :