एक्सीडेंट के बाद तस्कर मांगता रहा मदद, लोग लूटते रहे शराब; 2 घंटे तक तड़प-तड़पकर कार में ही तोड़ा दम

बिहार के सिवान जिले में तस्करी के लिए ले जाई रही शराब से भरी एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में शराब तस्कर घायल होकर कार में ही फंस गया. दुर्घटनाग्रस्त कार को देख लोग मौके पर पहुंचे. हैरान करने वाली बात यह है कि लोग कार में फंसे घायल को बचाने की जगह शराब लूटने में लग रहे. करीब दो घंटे तक तड़पने के बाद युवक ने कार में ही दम तोड़ दिया.

बताया जा रहा है कि सोमवार को सिवान के जीरादेई थाना क्षेत्र के श्यामपुर पुल के पास शराब से लदी कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद अनियंत्रित कार पुल के नीचे गिर गई. कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया और कार के अंदर फंस गया. हादसा देख लोग दुर्घटनाग्रस्त कार के पास पहुंचे.

लोग लूट ले गए शराब

लोगों ने देखा कि कार के पास शराब की बोतलें बिखरी हुई हैं. वहीं कार में भी शराब की के कार्टून भरे हुए हैं. यह देख लोग शराब लूटने में लग गए. इस दौरान कार में फंसा घायल युवक अपनी जान बचाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी. जिसके हाथ में जितनी शराब की बोतलें लगीं, वे लेकर भाग गया.

कार में फंसा युवक दो घंटे तक तड़पता रहा. सूचना मिलने पर पहुंचे उत्पाद विभाग ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सरसर गांव निवासी मोहन यादव के पुत्र संजीत यादव के रूप में हुई. मोहन यादव के परिजनों ने बताया कि युवक को कार चलाने के लिए किसी ने कॉल कर बुलाया था.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

युवक कार लेकर यूपी की तरफ गया हुआ था. जब युवक कार लेकर वापस सीवान लौट रहा था, इसी दौरान ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. टक्कर के बाद कार पुल के नीचे गिर गई, जिसमें कार चला रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण कार में शराब देख शराब लूटने लगे. जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक लोग काफी शराब को लूट कर फरार हो गए थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच करने में जुटी हुई है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

भारत में आज होगा चांद का दीदार, कल मनेगी ईद-उल-फितर     |     मध्‍य प्रदेश में घटा तापमान, दो दिन बाद बारिश के आसार     |     सोने ने तोड़े पिछले रिकार्ड, इंदौर में 91000 रुपये बिका     |     मध्‍य प्रदेश में अपराध नियंत्रण के लिए जिलों को चार कैटेगरी में बांटा, लिस्‍ट में देखें आपका शहर     |     चैत्र नवरात्र में आठ दिन में पांच सर्वार्थसिद्धि व चार बार रवियोग     |     मध्य प्रदेश में 3.46 प्रतिशत बढ़ेंगे बिजली के रेट, अप्रैल से लागू होंगी नई दरें     |     मध्य प्रदेश में एक अप्रैल से 60,000 स्थानों पर महंगी होगी संपत्ति     |     सागर के तिलकगंज इलाके में लकड़ी की टाल में लगी भीषण आग     |     इटारसी में देर रात तीन घरों में भड़की आग, दिव्यांग बुजु्र्ग की जिंदा जलकर मौत     |     ग्वालियर: RTI एक्टिविस्ट की पुलिस से झड़प, खूब चले लात-घूंसे… गिरफ्तार करने पहुंची थी     |