सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर CBI की क्लोजर रिपोर्ट का क्या है महत्व? जानें क्या बोले दिशा सालियान के पिता के वकील

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से जुड़े मामलों में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने के एक दिन बाद, दिशा सालियान के पिता के वकील ने कहा कि कानून के सामने रिपोर्ट का कोई महत्व नहीं है. एडवोकेट नीलेश ओझा ने एएनआई को बताया कि अदालत अभी भी संज्ञान ले सकती है और आगे की जांच का आदेश दे सकती है.

ओझा ने समाचार एजेंसी से कहा, “कोई क्लीन चिट नहीं दी गई है लोग गलत बयानबाजी कर रहे हैं…कानून के सामने इस क्लोजर रिपोर्ट का कोई महत्व नहीं है.”

जानें क्लोजर रिपोर्ट पर क्या बोले दिशा सालियान के पिता के वकील

उन्होंने कहा कि यदि सीबीआई किसी मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर भी देती है, तो भी अदालत अभी भी मर्डर के मामले को फिर से अपने संज्ञान ले सकती है. कोर्ट की ओर से गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा सकता है या फिर आगे की जांच के लिए कोर्ट आगे की जांच के लिए आदेश जारी कर सकती है. इसके पहले जैसे आरुषि तलवार के मामले में हुआ था.

दिवंगत सेलिब्रिटी पीआर मैनेजर दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने अपनी बेटी की मौत की नए सिरे से जांच और यूबीटी-शिवसेना के आदित्य ठाकरे से पूछताछ की मांग की है. बॉम्बे हाईकोर्ट 2 अप्रैल को उनकी याचिका पर सुनवाई करेगा.

बता दें कि दिशा को 8 जून, 2020 को मुंबई के उपनगरीय बांद्रा में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कुछ दिन पहले मृत पाया गया था.

सीबीआई ने दाखिल की सुशांत सिंह राजपूत पर क्लोजर रिपोर्ट

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की मौत में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है, जिसने करीब पांच साल पहले पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.

भारत के सबसे विवादास्पद मामलों में से एक में जांच ने अभिनेता रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों को सभी आरोपों से क्लीन चिट दे दी है.

राजपूत के परिवार ने चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने और 15 करोड़ रुपये के धन के गबन का आरोप लगाया था, जिसके बाद इस मामले की जांच की मांग की गई थी.

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, विभिन्न स्थानों से फोरेंसिक साक्ष्य, अमेरिका से तकनीकी डेटा, कई मेडिकल राय और सभी संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ के बाद, हमें कोई गड़बड़ी का सबूत नहीं मिला. अब सीबीआई की क्लोजल रिपोर्ट पर पूरे देश में फिर से सुशांत सिंह राजपूत पर बहस छेड़ दी है. इस पर विभिन्न पक्षों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिल्ली पुलिस खरीदेगी 32 AI ड्रोन्स, रात में भी अपराधियों पर रखेंगे नजर; जानें इसकी और खासियत     |     विदेश में गूंजेगी ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, 8 देशों के लिए इन सांसदों को मिली जिम्मेदारी     |     जनेऊ लेकर सत्यानाश की शपथ… पटना में बृजबिहारी को श्रीप्रकाश से मरवाया, कहानी बाहुबली मुन्ना शुक्ला की, अब अंतिम सांस तक काटेगा जेल     |     उत्तराखंड: केदारनाथ में एयर एंबुलेंस क्रैश, हेलीकॉप्टर में बैठे 3 लोग सुरक्षित     |     6 ढेर, 11 के खात्मे के लिए ऑपरेशन…लश्कर-जैश के इन दहशतगर्दों की आने वाली है मौत     |     चलती रहेगी हाफिज सईद के आतंक की पाठशाला, तबाही के बाद फिर से किया जा रहा खड़ा     |     भाग रहे बदमाशों की कार नहर में गिरी, पकड़ने के लिए पानी में कूद गए सिपाही; एक कांस्टेबल की मौत     |     भाई ने किया रेप! गला घोंटकर फंदे से लटकाया, लड़की की हत्या से सनसनी; तार-तार हो गए खून के रिश्ते     |     दिल्ली में तेज हवाएं, मुंबई में झमाझम बारिश, UP-हरियाणा समेत कई राज्यों में IMD का अलर्ट, पहाड़ों पर गिरेंगे ओले     |     ग्वालियर में 700 रुपये के लिए व्यापारी को मारी गोली, सड़क पर उतरे गांववाले, कहा- हो बुलडोजर कार्रवाई     |