जल्द आएगा ये फीचर, वीडियो के साथ-साथ वाइस क्वालिटी होगी शानदार

वीडियो कंटेंट से रिच प्लेटफॉर्म YouTube अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट लाता रहता है, जिससे उनको मदद मिल सके और उनका एक्सपीरियंस प्लेटफॉर्म पर शानदार रहे. यूट्यूब की ओर से एक ऐसे ही यूजर फ्रेंडली फीचर की टेस्टिंग की जा रही है, जिसके आने के बाद आप यूट्यूब पर वीडियो के साथ-साथ ऑडियो भी एडजस्ट कर पाएंगे.

यूट्यूब पर आप अभी कोई वीडियो देखते हैं, तो उसकी क्वालिटी अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. आपको वीडियो 144p पर देखना है या फिर 720p पर आप स्क्रीन के कोने में दिख रहे ऑप्शन पर क्लिक करके अपने हिसाब से क्वालिटी सेट कर सकते हैं, लेकिन आपने देखा होगा कि अगर आप वीडियो क्वालिटी को आगे पीछे करते हैं, तो आवाज सेम ही रहती है, आप भले ही उसे अपने हिसाब से तेज और धीमा करें, लेकिन उसका मॉड्यूलेशन वैसे ही रहता है. लेकिन नए फीचर के बाद ऐसा नहीं होगा. आप अपने हिसाब से ऑडियो बढ़ा सकते हैं.

कितनी होती है ऑडियो

YouTube पर जो भी वीडियो आप देखते हैं. चाहे वह 144p की क्वालिटी पर हो या फिर 720 या 1080p की क्वालिटी पर हो. उसमें Opus 251 ऑडियो फॉर्मेट मिलता है, जो कि सभी वीडियो क्वालिटी पर सेम रहता है. वहीं, अगर इसके बारे में आपको बताएं तो Opus एक ऑडियो कोडिंग फॉर्मेट होता है और 251 कोडेक ऑप्शन है, जो कि 128kbps बिटरेट पर 48KHz के वाइस के बराबर होती है.

3 ऑप्शन के साथ आएगा फीचर

यूट्यूब ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन के कोड को देखने पर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ऑडियो बिटरेट सेलेक्ट करने के 3 ऑप्शन प्लेटफॉर्म की ओर से दिए जाएंगे. पहला ऑप्शन ऑटोमैटिक होगा, जो कि इंटरनेट स्पीड के हिसाब से ऑडियो क्वालिटी को एडजस्ट करेगा. दूसरा ऑप्शन नॉर्मल होगा. इसमें बेहतर ऑडियो को एडजस्ट करने के फीचर मिलेंगे. वहीं, तीसरा ऑप्शन बिटरेट होगा, जिसमें शानदार क्लैरिटी मिलेगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मुझे अकेले रहने में तकलीफ हो रही, लड़की का जुगाड़ कर दीजिए…लड़के ने मुख्यमंत्री से की अनोखी मांग     |     उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश     |     CM विष्णु देव साय और केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने की खनिज विभाग के कामकाज की समीक्षा     |     MP में 20 साल पुराने मदरसे पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन पर था कब्जा     |     ‘गुटखा मत खाओ बहन’… सिंधिया ने महिला से कहा- तुम्हारी सुपारी मैंने ले ली है-Video     |     गायब हुई मां का नहीं लगा सुराग, प्रयागराज में किया पिंडदान; 35 साल बाद घर लौटी तो…     |     सड़क के बीच आया मंदिर, हटाने पहुंचे तो कचरे की गाड़ी में ले गए मां की मूर्ति; देख लोगों ने काटा बवाल     |     सम्राट विक्रमादित्य की यशोगाथा से परिचित होगी दिल्ली : CM मोहन यादव     |     सीवर लाइन के गड्ढे में काम कर रहे 2 मजदूरों की मौत, हादसे के बाद ठेकेदार फरार     |     बेटी से रेप के आरोप में जेल की सजा काट रहा था पिता, कोर्ट को मिले ऐसे सबूत… पलट गई पूरी कहानी     |