महिलाएं जागरूक बने और अपने स्वास्थ्य का नियमित परीक्षण कराएं- कलेक्टर सुश्री बाफना ने संबोधित करते हुए कहा
—
➡️ महिला शासकीय सेवको के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
—–
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की पहल पर आज असंचारी रोग क्लिनिक निरोगी काया अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से शाजापुर जिला मुख्यालय के गांधीहॉल में महिला शासकीय सेवकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में महिला स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां विषय विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा दी गई। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के लिये श्री अरबिन्दो हॉस्पिटल इंदौर द्वारा सुसज्जित तीन परीक्षण वाहनों, दो महिला रोग विशेषज्ञ, 04 दंत रोग विशेषज्ञ, एक मानसिक रोग विशेषज्ञ, एक डाईटिशियन, एक मेमोग्राफी टेक्निशियन एवं 06 अन्य जांचो के विशेषज्ञ तथा दो प्रशासनिक अधिकारियों की सेवाएं प्रदान की गई थी। वहीं जिला चिकित्सालय शाजापुर से 04 विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा भी सेवाएं दी गई। साथ ही शिविर में विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से व्याख्यान दिये गये।
कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने संबोधित करते हुए कहा कि ज्यादातर महिलाएं कामकाजी होने से अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं दे पाती हैं। महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। महिलाएं भावनात्मक रूप से घर के काम-काज और बच्चों के लालन- पोषण से जुड़ी होती है, साथ ही नौकरीपेशा होने से उन पर दोहरी जिम्मेदारी रहती है। इस कारण वह अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं देते हुए छोटी-छोटी बीमारियों एवं उनके लक्षणों के प्रति लापरवाह बनी रहती है। यही छोटी-छोटी बीमारियों एवं लक्षण आगे चलकर बड़ी बीमारी बन जाती है। महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर समय-समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहिए। महिलाए अपने पोषण के प्रति जागरूक बने, खानपान का विशेष ध्यान रखें, किसी भी बीमारी के थोड़े से भी लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराएं। आज का यह शिविर महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये रखा गया है, महिलाएं इसका लाभ लें।
विषय विशेषज्ञ के रूप में नोबल हॉस्पिटल शाजापुर की डॉ. सपना जैन ने महिलाओं में आम केंसर एवं जागरूकता विषय पर व्याख्यान देते हुए विस्तार से जानकारी दी। डॉ. जैन ने सर्वाइकल केंसर, एचपीवी वेक्सिनेशन, जागरूकता के बारे में बताया। व्यास नर्सिंग होम की डॉ. स्मृति ठाकुर ने महिलाओं के लिए जीवन शैली विकार एवं नियमित स्वास्थ्य जांच, पॉलिसाईस्टिक ओवेरियन सिन्ड्रोम सहित अन्य बीमारियों के प्रति महिलाओं को जागरूक करते हुए दिन प्रतिदिन की जीवनचर्या व्यवस्थित रखने पर व्याख्यान दिया। जिला स्वास्थ्य महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. सुनिता परमार ने व्याख्यान देते हुए कहा कि पुरूषों की तुलना में महिलाओं को कुछ पोषक तत्वों की ज्यादा आवश्यकता होती है। उम्र के साथ महिलाओं में हार्मोनल बदलाव आते हैं, महिलाएं अपने खान-पान में पोषक तत्वों को बढा़ए। कृषि विज्ञान केन्द्र की वैज्ञानिक डॉ. गायत्री वर्मा ने कृषि के द्वारा पोषण सुरक्षा विषय पर व्याख्यान देते हुए सुरक्षा जागरूकता के बारे में बताया। जिला चिकित्सा की डॉ. प्रशस्ति मेहता ने मासिक धर्म चक्र एवं इसके सामान्य विकार पर व्याख्यान दिया।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने श्री अरबिन्दो हॉस्पिटल इन्दौर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजे गए सुसज्जित वाहनों में की जा रही जाँचों तथा शिविर में किये जा रहे पंजीयन एवं स्वास्थ्य परीक्षण का अवलोकन भी किया।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। शिविर में उपस्थित हुए चिकित्सकों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी जिला चिकित्सालय डॉ राजकुमार हलदर, सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया, डीएचओ डॉ. तेजपालसिंह जादौन, जिला चिकित्सालय सहायक प्रबंधक सुश्री नेहा सांवले, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री नीलम चौहान, सीडीपीओ सुश्री नेहा चौहान सहित चिकित्सकगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
———
शिविर में 385 स्वास्थ्य परीक्षण
———–
कामकाजी महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आज जिला मुख्यालय पर लगाए गए शिविर में कुल 385 महिलाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया था। डीएचओ डॉ. तेजपाल सिंह ने बताया कि पंजीकृत महिलाओं में से 150 महिलाओं की केंसर स्क्रिनिंग श्री अरबिन्दो हॉस्पिटल इन्दौर के दल द्वारा की गई। जिला चिकित्सालय शाजापुर द्वारा 85 महिलाओं की खून की जाँच तथा 180 महिलाओं की रक्तचाप, मधुमेह की जाँचे की गई।
CM Madhya Pradesh
Directorate of Health Services, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
@followers
#MadhyaPradesh
#collectorshajapur
#shajapur
#शाजापुर