वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी लोधी समाज की नहीं अपितु पूरे हिंदू समाज की थी, आज उन्हें उनके बलिदान दिवस पर पूरा भारत याद कर रहा है -भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ पांडे ने मक्सी में कहा
मक्सी-1857 की वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस लोधी धर्मशाला पर भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ रवि पांडे की अध्यक्षता में मनाया गया कार्यक्रम मैं अतिथि समाजसेवी मुकेश गर्ग मोरसिंह लोधी कैलाश मंडलोई पार्षद ओम प्रकाश चौधरी चैनसिंह आरोल दीपक भावसार कैलाश ठेकेदार नरेंद्र भावसार रहे सर्वप्रथम रानी अवंतीबाई लोधी युवा निर्माण समिति के सचिव अरुण लोधी अंतर सिंह देवड़ा पूर्व पार्षद मोहनलाल लोधी ने श्री पांडे का साफा बांधकर स्वागत सत्कार किया
तत्पश्चात उन्होंने वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रानी अवंतीबाई लोधी अपितु लोधी समाज की नहीं पूरे हिंदू समाज की गौरव थी और आज उन्हें पूरे भारतवर्ष में उनके बलिदान दिवस पर याद किया जा रहा है। मैं लोधी समाज के सभी के लिए सदैव तत्पर रहूंगा जब भी आपको मेरी आवश्यकता होगी मैं निरंतर आपके साथ चट्टान की तरह खड़ा रहूंगा यह आश्वासन जिला अध्यक्ष श्री पांडे ने समाज जनों को दिया कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि अशोक पेंटर दिलीप लोधी निलेश लोधी खुमान ट्रेलर रवि लोधी लक्ष्मी नारायण टेलर मुकेश लोधी सुनील ठाकुर अजय कोठारी चंदन कोठारी अशोक लोधी ने सभी अतिथि के ऊपर पुष्प वर्षा की कार्यक्रम का आभार मानते हुए रानी अवंतीबाई लोधी युवा निर्माण समिति के कोषअध्यक्ष अंतर से देवड़ा ने कहा कि हमारे एक आग्रह पर हमारे जिला अध्यक्ष हमारे बीच में आ गए हम उनका धन्यवाद समाज की ओर से प्रसिद्ध करते हैं उन्होंने कहा कि हम जिला अध्यक्ष महोदय से निवेदन करते हैं कि वह समाज जनों को उद्योग एवं रोजगार में उनका सहयोग प्रदान करें युवजन नशे की आदतों को त्याग कर रोजगार पर ध्यान दें एवं अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें कार्यक्रम का संचालन पवन केरवाल ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोधी समाज के युवा जन मौजूद रहे उक्ता जानकारी राष्ट्रीय लोधी महासभा के प्रदेश प्रवक्ता लोधी राधेश्याम देवड़ा द्वारा दी गई
