सभी जनपद पंचायत सीईओ पेयजल की स्थिति की निगरानी कर प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा बैठक में कहा

शाजापुर

कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्रीष्म ऋतु में होने वाले पेयजल संकट की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिये कि वे अभी से ही ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल की स्थिति की निगरानी करें एवं खराब हो रहे हेण्डपंपों की स्थिति की जानकारी प्रतिदिन जिला पंचायत सीईओ को दें। इस दौरान उन्होंने हैंडपंपों की संचालन और संधारण की स्थिति की विस्तारपूर्वक समीक्षा भी की।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने जल निगम एवं जलजीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम आबादी क्षेत्रों में जलप्रदाय पाईपलाईन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढों का रेस्टोरेशन का कार्य तत्काल करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जलनिगम द्वारा लखुन्दर एवं चीलर योजना के क्रियान्वयन के लिए आबादी ग्रामों में खोदे गए गड्ढों को तत्काल भरने के निर्देश भी दिये। साथ ही पाईप लाइन डालने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं लोक निर्माण विभाग की सड़कों को काटने के पहले विधिवत अनुमति प्राप्त करने एवं संबंधित विभाग के जवाबदार इंजीनियर की उपस्थिति में रोड कटिंग का काम करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने लखुंदर एवं चीलर योजना के चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की।

इस अवसर पर कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए प्रथम किश्त पाने के बाद कार्य शुरू नहीं होने वाले अप्रारंभ आवासों के कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिये। इसी तरह महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्रामीणों को खेत तालाब बनाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश उपयंत्रियों को दिये। कलेक्टर ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपलान अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मनरेगा के पुराने अधूरे कार्यों की सतत समीक्षा करें और कार्य पूर्ण कराएं। जिन उपयंत्रियों के कार्य अधूरे हैं, उनके वेतन रोकने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। साथ ही विगत वर्षों के स्वीकृत कार्यों जिनकी राशि आहरित कर ली गई है, कि वसूली के लिए भी उपयंत्री प्रकरण बनाकर जनपद पंचायत सीईओ भेजें।

इस अवसर पर कलेक्टर ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यो की समीक्षा करते हुए समूहों को लघु उद्योग लगाने के लिए प्रेरित करने तथा लक्ष्य अनुरूप प्रगति नही लाने वाले दल को प्रगति लाने के निर्देश भी निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने मनरेगा योजना अंतर्गत् अपूर्ण कार्य, लेबर बजट, गौशाला की पूर्णता, आंगनवाड़ी, पंचायत भवनों की पूर्णता आदि निर्माण कार्यो की विस्तार पूर्वक समीक्षा भी की।

इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता पाटकर, सीईओ जनपद पंचायत शुजालपुर श्रीमती रूषाली पोरस, मोहन बड़ोदिया श्री अमृतराज सिसोदिया एवं कालापीपल श्री डीआरएस राणा सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं उपयंत्री व सहायक यंत्रीगण उपस्थित थे।

Panchayat, Rural Development and Social Welfare Department of Madhya Pradesh
@followers

#MadhyaPradesh
#collectorshajapur
#shajapur
#शाजापुर

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिल्ली के अधिकारियों पर भड़के प्रवेश वर्मा, कहा- खाल मोटी हो गई है, अब पसीने निकलेंगे     |     सौरभ भारद्वाज बनाए गए दिल्ली AAP के अध्यक्ष, लेंगे गोपाल राय की जगह     |     ‘छावा’ के औरंगजेब से मिले AIMIM नेता वारिस पठान, बोले- अगर ये रोल किसी मुस्लिम ने निभाया होता तो…     |     राजस्थान में ग्रुप D के 53749 पदों पर निकली भर्तियां, जानें कैसे होगा चयन और कितनी मिलेगी सैलरी     |     जज साहब के सरकारी बंगले में लगी आग, बुझाने पर मिला ‘खजाना’… दिल्ली से इलाहबाद हाई कोर्ट हुआ ट्रांसफर     |     डॉगी ने जिस गाय को काटा, उसी का दूध पी गई महिला… होने लगी उल्टियां, फिर तोड़ दिया दम     |     IAS अभिषेक ने CM योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में कैसे लगाया पलीता? समझें मामले की पूरी ABCD     |     गुना जिले का सीएम हेल्पलाइन में ऐतिहासिक प्रदर्शन, कलेक्टर के निर्देशन में मिली बड़ी सफलता     |     चार पूर्व सरपंचों के विरूद्ध धारा 92 के तहत कार्रवाई, वारंट जारी     |     सभी जनपद पंचायत सीईओ पेयजल की स्थिति की निगरानी कर प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा बैठक में कहा     |