रंग पंचमी के दिन भगवान को अर्पित करें ये चीजें, खुशियों से भरा रहेगा जीवन!

हिंदू धर्म में रंग पंचमी के त्योहार को विशेष धार्मिक मान्यता मिली हुई है. ये त्योहार होली के पांच दिन बाद चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि पर मनाया जाता है. इस त्योहार को देव पंचमी और श्री पंचमी भी कहा जाता है. मान्यता है कि रंग पंचमी के दिन देवी-देवता पृथ्वी पर रंग खेलने आते हैं. रंग पंचंमी देवी-देवताओं की होली मानी जाती है. उनको रंग-गुलाल लगाया जाता है.

द्वापर युग में हुई थी त्योहर की शुरुआत

रंग पंचमी के दिन भगवान की विशेष पूजा-अर्चना भी की जाती है. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रंग पंचमी के त्योहार की शुरुआत द्वापर युग में मानी जाती है. मान्यता है कि रंग पंचमी के दिन ही भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी ने रंग खेला था. इस दिन भगवान की विशेष पूजा-अर्चना के साथ-साथ उनको विशेष चीजें अर्पित की जाती है. माना जाता है कि इससे जीवन खुशियों से भरा हुआ रहता है.

कब है रंग पंचमी ?

हिंदू वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआच कल यानी 18 मार्च को रात 10 बजकर 9 मिनट पर हो रही है. वहीं इस पंचमी तिथि का समापन 20 मार्च को रात को 12 बजकर 36 मिनट पर होगा. हिंदू धर्म में उदया तिथि मानी जाती है. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, रंग पचमी का त्योहार इस साल 19 मार्च मनाया जाएगा.

भगवान को ये चीजें करें अर्पित

  • इस दिन पूजा के समय देवी लक्ष्मी और जगत के पालहार भगवान श्री हरि विष्णु को लाल रंग का गुलाल अर्पित करना चाहिए. इससे धन की परेशानियां दूर होती हैं. जीवन खुशहाल रहता है.
  • इस दिन देवी लक्ष्मी को सफेद रंग की मिठाई या खीर अर्पित करनी चाहिए. इससे धन धान्य में बढ़ोतरी होने लगती है.
  • इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी को लाल रंग के वस्त्र और इसी कलर का गुलाल अर्पित करना चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन मधुर रहता है.

रंग पंचमी का महत्व

रंग पंचमी पर रंग उड़ाया जाता है. मान्यता है कि इससे दैवीय शक्तियां प्रसन्न होती हैं. लोगों के कष्ट दूर होते हैं और जीवन में सुख-शांति आती है. रंग पंचमी त्योहार जीवन में सकारात्मकता लाता है. ये त्योहार प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है. इस दिन भगवान के आशीर्वाद से घर में समृद्धि रहती है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

भारत में आज होगा चांद का दीदार, कल मनेगी ईद-उल-फितर     |     मध्‍य प्रदेश में घटा तापमान, दो दिन बाद बारिश के आसार     |     सोने ने तोड़े पिछले रिकार्ड, इंदौर में 91000 रुपये बिका     |     मध्‍य प्रदेश में अपराध नियंत्रण के लिए जिलों को चार कैटेगरी में बांटा, लिस्‍ट में देखें आपका शहर     |     चैत्र नवरात्र में आठ दिन में पांच सर्वार्थसिद्धि व चार बार रवियोग     |     मध्य प्रदेश में 3.46 प्रतिशत बढ़ेंगे बिजली के रेट, अप्रैल से लागू होंगी नई दरें     |     मध्य प्रदेश में एक अप्रैल से 60,000 स्थानों पर महंगी होगी संपत्ति     |     सागर के तिलकगंज इलाके में लकड़ी की टाल में लगी भीषण आग     |     इटारसी में देर रात तीन घरों में भड़की आग, दिव्यांग बुजु्र्ग की जिंदा जलकर मौत     |     ग्वालियर: RTI एक्टिविस्ट की पुलिस से झड़प, खूब चले लात-घूंसे… गिरफ्तार करने पहुंची थी     |