शांति और सौहार्द के साथ मक्सी में संपन्न हुआ होली पर्व, सादगी से अदा हुई जुमे की नमाज पुलिस रही मुस्तेद
मक्सी।। समद खान
13 मार्च शुक्रवार को मक्सी नगर में होलिका दहन का पर्व धूमधाम हरसोलस के साथ संपन्न हुआ और होली के दिन ही शुक्रवार जुम्मे की नमाज भी मुस्लिम समाज जिन्होंने सादगी के साथ अदा करते हुए अल्लाह ताला से रहमत और बरकत ओर एकता अमन भाईचारा बना रहे की दुआएं मांगी अल सुबह पूजन अर्चन के साथ होलिका दहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ उसके पश्चात समाज जनों ने अपने-अपने समाज के गमी वाले घरों पर जाकर रंग डाला एवं एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी इसी दौरान होली और जुम्मे के दिन को देखते हुए मक्सी टी आई भीम सिंह पटेल भी अपनी टीम के साथ मुस्तेद रहे टी आई भीम सिंह पटेल ने बताया कि एसपी यशपाल सिंह राजपूत के नेतृत्व निर्देशन में चिन्हित स्थानों पर पुलिस पॉइंट लगाए गए कल 50 लोगों के स्टाफ जिनमे 20 लोग बाहरी फोर्स ने मक्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत व्यवस्था को संभाला इस दौरान डीआईजी ऑफिस से आए डीएसपी जगदीश पाटिल ने भी यहां पर हमारा मार्गदर्शन किया। मकसाइट भीम सिंह पटेल के नेतृत्व में मां कल इंतजाम होली का पर्व और जुम्मे को देखते हुए देखने को मिले। इसी के साथ सोशल पुलिसिंग के अंतर्गत टीआई भीम सिंह पटेल ने मक्सी बस स्टैंड पर बसों का इंतजार कर रहे यात्रियों को भी स्वल्पाहार कराया एवं होलिका के दिन कई वाहन नहीं आए ऐसे में कई लोगों को पुलिस वाहन में बिठाकर बाईपास तक भी छुड़वाया