मक्सी।।
कोल्पिंग कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल, कनासिया की होनहार एवं अनुशासित छात्रा नंदनी तोमर पिता अमर सिंह तोमर ने अपनी कड़ी मेहनत का परिचय देते हुए प्रथम प्रयास में ही भारतीय नौसेना में अपना स्थान सुनिश्चित किया । नंदनी तोमर शुरू से ही पढ़ाई एवं अन्य गतिविधियों में रुचि रखती थी । पूर्व में नंदनी के भाई राम सिंह तोमर का चयन भी भारतीय नौसेना में हुआ था। राम सिंह तोमर सत्र 2018-19 की कक्षा 12वीं के टॉपर विद्यार्थी थे। इनके पिताजी श्री अमर सिंह तोमर कोल्पिंग कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल के पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष है।जो की विद्यालय के उज्जवल भविष्य की ओर हमेशा अग्रसर रहते है। इस वर्ष की एन.सी.सी इकाई का यह दूसरा परिणाम रहा। इस से पूर्व कुलदीप सिंह चन्द्रा का चयन भारतीय थल सेना में हुआ था। नंदनी तोमर अपनी ट्रेनिंग के लिए 25 अप्रेल 2025 को चिलका, ओड़िसा के लिए रवाना होगी। संस्था प्राचार्या सिस्टर लिटिल फ्लावर द्वारा नंदनी तोमर को आशीर्वाद प्रदान किया गया एवं पूरा कोल्पिंग परिवार छात्रा की उज्जवल भविष्य की कामना करता है । जानकारी एन.सी.सी अधिकारी श्री तालिब हुसैन द्वारा दी गई ।