डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूनवाल की आधिकारिक यात्रा संपन्न

मक्सी, – लायंस क्लब मक्सी द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूनवाल की आधिकारिक यात्रा का आयोजन होटल जैनपथ में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस गरिमामय अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें बीजेपी जिला अध्यक्ष डॉ रवि पांडे, आईडी इंडोर्सी लायन रमेश काबरा, सीईओ लायन एन.के. मेहता, रीजन चेयरपर्सन लायन महावीर गर्ग, झोन चेयरपर्सन लायन औसाफ कुरैशी एवं अन्य विशिष्ट सदस्य शरद रावल एवं हेमंत रावल शामिल थे।

सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात अध्यक्ष लायन राघवेंद्र सिंह सेंगर द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन दिया गया, सचिव लायन मयंक काबरा द्वारा सचिव रिपोर्ट शानदार वीडियो द्वारा एवं कोषाध्यक्ष लायन आशीष शर्मा द्वारा कोषाध्यक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम में झोन चेयरपर्सन, रीजन चेयरपर्सन एवं आईडी इंडोर्सी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन दिए। मक्सी के वरिष्ठ पत्रकार शरद जी रावल ने अपने शानदार उद्बोधन में लायंस क्लब मक्सी के इतिहास से सभी को अवगत कराया।

लायन हेमंत पटेल ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूनवाल जी का परिचय दिया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूनवाल जी द्वारा अपने संबोधन में सेवा गतिविधियों और सभी मेंबर्स की सराहना करते हुए, सभी पदाधिकारियो एवं मेंबर्स का पिन लगाकर सम्मानित किया गया।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने इंटरनेशनल डायरेक्टर (एंडोर्सी) एवं पास्ट डिस्ट्रिक गवर्नर रमेश जी काबरा, जो उनके सलाहकार भी हैं इस वर्ष, का स्वागत किया और उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा पीड़ित मानव वर्ग की सेवा करने एवं एल.सी.आई.फ. में डोनेशन देने हेतु प्रोत्साहित किया गया। क्लब सदस्यों द्वारा कुछ सेवा गतिविधियां भी संपन्न कराई गई जिसमे एलसीआईफ में डोनेशन किया गया।

इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ. रवि पांडे का भी सम्मान किया गया। उनका परिचय श्री हेमंत रावल ने कराया और सचिव लायन मयंक काबरा ने उनके सम्मान में एक शानदार कविता सुनाई। उनका सम्मान लायन योगेंद्र रूनवाल, लायन रमेश काबरा एवं अध्यक्ष लायन सेंगर द्वारा किया गया। डॉ. रवि पांडे ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से सभी को संबोधित किया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन राघवेंद्र सिंह सेंगर, सचिव लायन मयंक काबरा, कोषाध्यक्ष लायन आशीष शर्मा, इंटरनेशनल डायरेक्टर (एंडोर्सी) एवं पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रमेश काबरा जी, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन्स लायन मणिशंकर नागर, लायन ओम प्रकाश शर्मा, लायन राम प्रसाद पाटीदार, सदस्य लायन प्रकाश भावसार, लायन मुकेश टेलर, लायन भरत परमार, लायन गोपाल जांगिड़, लायन डॉ जी एस दीक्षित, लायन हेमंत पटेल, लायन विमला शर्मा,लायन शीला पटेल, लायन श्यामा सेंगर, लायन श्यामा नगर, लायन दुर्गा पाटीदार एवम अन्य सदस्य उपस्थित थे I कार्यक्रम का सफल संचालन लायन शीला पटेल एवं लायन हेमंत पटेल द्वारा किया गया एवं आभार सचिव लायन मयंक काबरा द्वारा माना गया ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्ट्रेट में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने बाल-मृत्यु दर कम करने की समीक्षा की     |     शाजापुर नप में शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न     |     शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शिवपुरी में तेज रफ्तार कार खेत में पलटी, ग्रामीणों ने ड्राइवर की बचाई जान     |     बियर से भरे ट्राले में अचानक लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान     |     भोपाल में ससुर ने बहू पर कर दी फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     छत्तीसगढ़ के मुलुगु में बारुदी सुरंग में विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी शहीद     |