नरवाई जलाने वालों पर कार्रवाई करें,ओर हार्वेस्टर्स संचालकों का पंजीयन भी करें, कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये

शाजापुर।।
फसलों की कटाई के उपरांत खेत में बचे अवशेषों (नरवाई) जलाने वालों के विरूद्ध कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कार्रवाई करें। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज समयसीमा पत्रों की समीक्षा एवं विभागीय समन्वय बैठक में दिये। कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि नरवाई के जलाने से पर्यावरण को अत्यधिक क्षति होती है। वही फसलों के अवशेष जो पशुओं के आहार के रूप में उपयोग में लिए जा सकते हैं, उनकी भी क्षति होती है। कलेक्टर ने किसानों को नरवाई नहीं जलाने के लिए जागरूक करने के भी निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि फसल काटने आने वाले हार्वेस्टर्स संचालकों का पंजीयन भी करें और भूसा बनाने वाली मशीन के बिना हार्वेस्टर चलाने की अनुमति नहीं दें। नलकूप खनन पर लगाए गए प्रतिबंध के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि सभी अनुविभागीय अधिकारी क्षेत्र में होने वाले नलकूप खनन की जानकारी ग्राम पंचायत एवं अन्य स्त्रोत से प्राप्त करें तथा नलकूप खनन करने वालों पर कार्रवाई भी करें। बैठक में कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी को निर्देश दिये कि उर्वरकों के अग्रिम उठाव के लिए पर्याप्त मात्रा में भण्डारण रखें। साथ ही किसानों को अग्रिम उठाव के लिए प्रेरित भी करें। समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन के लिए एनआरएलएम के स्वसहायता समूहों को खरीदी का कार्य सौंपने के लिए अनुविभागीय अधिकारी, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं खण्ड स्तरीय समन्वयक से प्रस्ताव लें। जिन्हें खरीदी का कार्य सौंपा जायेगा उनका पहले प्रशिक्षण कराएं। कलेक्टर ने कहा कि खरीदी ऐजेंसी सुनिश्चित करें कि खरीदी का कार्य केवल समूहों की महिलाएं ही करें। कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी को निर्देश दिये कि खेतों में लटक रहे तारों के कारण फसलों के जलने की आशंका को देखते हुए विद्युत प्रदाय अवधि में संशोधन करें। आयुष्‍मान कार्ड बनाने के कार्य की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शेष बचे हुए आयुष्मान कार्ड ऐजेंसी शीघ्र बनाएं और जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड बने हैं उनकी सूची ग्राम पंचायत को दें। साथ ही ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड से उपचार के लिए संबद्ध हुए चिकित्सालयों की सूची भी चस्पा करें। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राहत प्रकरणों का समय पर निराकरण करें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शुजालपुर एवं शाजापुर के चिकित्सालयों में पर्याप्त चिकित्सक एवं संसाधन उपलब्ध हैं। अत: रेफरल प्रकरण पर नियंत्रण करें। सिंहस्थ को देखते हुए उज्जैन एवं नलखेड़ा मार्ग को आवागमन के लिए सुलभ बनाने के निर्देश कलेक्टर ने निर्माण ऐजेंसियों को दिये। कलेक्टर ने पशु चिकित्सा उपसंचालक को निर्देश दिये कि वे गौशालाओं के लिए दानदाताओं से भूसा दान करवाएं।

इस अवसर पर सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों, सांसद निधि एवं विधायक निधि के स्वीकृत कार्यों, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत हितग्राहियों के सत्यापन, लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण, सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों के स्वत्वों के भुगतान, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य मार्गों पर दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट को ठीक करने, प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण, निजी खेतों में फलो़द्यान, गौशालाओं के लिए चारागाह विकास, डिजिटल क्रॉप सर्वे (गिरदावरी), फार्मर रजिस्ट्री, आरओआर ईकेवायसी, जलनिगम एवं जलजीवन मिशन द्वारा खोदे गये मार्गों के रेस्टोरेशन, जलप्रदाय योजनाओं के हस्तांतरण, राष्ट्रीय पशुधन मिशन एवं क्रेडिट कार्ड वितरण की प्रगति की भी कलेक्टर ने समीक्षा की।

इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले एवं गुलाना श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर एवं सुश्री अंकिता पाटकर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
@follower

#TL
#MadhyaPradesh
#collectorshajapur
#shajapur
#शाजापुर

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शिविर लगाकर तम्बाकू के दुष्प्रभावों से विद्यार्थियों को जागरूक करें – कलेक्टर सुश्री बाफना     |     जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न, कलेक्टर गाईडलाइन के लिए 15 मार्च तक सुझाव आमंत्रित     |     नरवाई जलाने वालों पर कार्रवाई करें,ओर हार्वेस्टर्स संचालकों का पंजीयन भी करें, कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये     |     क्रिकेट खेलते – खेलते युवक को आया हार्ट अटैक, हुई मौत     |     घरेलू क्लेश से परेशान महिला ने उठा लिया खौफनाक कदम, भाई ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप     |     जबलपुर में दर्दनाक हादसा, शादी से लौट रहे बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौके पर मौत     |     खंडवा में शिक्षा विभाग के बाबू ने किया सुसाइड, घर के अंदर फंदे पर लटका मिला शव     |     महू बवाल पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 13 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार     |     टीम इंडिया की जीत पर आतिशबाजी कर जश्न मना रहा था युवक, बदमाशों ने चाकू मारकर उतार दिया मौत के घाट     |     सीधी में ट्रक और मिनी बस में हुई टक्कर, 8 की मौत…13 घायल; मुंडन के लिए मैहर जा रहे थे लोग     |