जनसंख्या बढ़ाने पर जोर, तीसरी संतान होने पर मिलेंगे 50 हजार से लेकर गाय-बछड़े तक, किसने किया ये ऐलान?

भारत समेत कई देशों में इस समय जनसंख्या को बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. इसी बीच जहां पहले आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने जनसंख्या बढ़ाने के महत्व को लेकर बात की. वहीं, दूसरी तरफ टीडीपी पार्टी के सांसद ने एक अनोखा वादा लोगों से कर दिया. जहां एक समय में देश में हम दो, हमारे दो का नारा लगाया जाता था, लोगों को दो बच्चे पैदा करने के लिए कहा जाता था. वहीं, अब सांसद ने वादा किया है कि अगर तीसरी संतान बेटी हुई तो वो 50 हजार रुपये देंगे और बेटा हुआ तो गाय या बछड़ा देंगे.

विजयनगरम के सांसद के. अप्पाला नायडू ने कहा कि वह नवजात बच्ची के नाम से सावधि जमा के रूप में यह 50 हजार रुपये की धनराशि वो जमा करेंगे, जो उसकी शादी की उम्र तक 10 लाख रुपये तक हो सकती है.

TDP सांसद ने किया बड़ा ऐलान

अप्पाला नायडू ने रविवार को कहा, अगर तीसरी औलाद के रूप में लड़का हुआ, तो हम एक गाय और एक बछड़ा परिवार को देंगे. वहीं, अगर तीसरी संतान लड़की हुई, तो हम 50,000 रुपये की सावधि जमा करेंगे. उन्होंने आगे कहा, भारत की जनसंख्या बढ़नी चाहिए. सांसद ने कहा कि वो मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के जनसंख्या बढ़ाने के लिए किए गए आह्वान से प्रेरित हैं.

अप्पाला नायडू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र की हर महिला को यह प्रस्ताव देने का वादा किया है. नायडू ने कहा, राजनीति और जीवन में कई महिलाओं ने उन्हें प्रोत्साहित किया, जिनमें उनकी मां, पत्नी, बहनें और बेटी शामिल हैं. सांसद ने समाज में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को लेकर भी बात की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं का प्रोत्साहन समय की मांग है.

सीएम नायडू ने जनसंख्या को लेकर क्या कहा

सांसद का बयान तब सामने आया है जब हाल ही में सीएम नायडू ने कहा कि उनका मानना ​​है कि भारत की जनसंख्या बढ़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी राय फैमिली प्लानिंग को लेकर बदली है. सरकार और वित्त कमीशन को जनसंख्या बढ़ाने को बढ़ावा देना चाहिए. अधिक बच्चों के लिए प्रोत्साहन दें.

उन्होंने भारत के साउथ में शुरू हुई “उम्र बढ़ने की समस्याओं” की ओर भी इशारा किया. उन्होंने कहा, उम्र बढ़ने की समस्या साउथ भारत में शुरू हो गई है. नॉर्थ इंडिया में सिर्फ दो राज्यों – बिहार और उत्तर प्रदेश – को आबादी का फायदा मिल रहा है. हम सोच रहे थे कि आबादी बढ़ना नुकसान है लेकिन अब यह फायदा है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस परदैनिक अग्रसोच समाचार पत्र ने किया”नारी शक्ति सम्मान का आयोजन…     |     जनसंख्या बढ़ाने पर जोर, तीसरी संतान होने पर मिलेंगे 50 हजार से लेकर गाय-बछड़े तक, किसने किया ये ऐलान?     |     दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम, इन इलाकों में होली पर होगी बारिश… जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा वेदर     |     कश्मीर में रमज़ान के बीच ‘अश्लील’ फैशन शो पर विवाद, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी भड़के     |     शाजापुर कलेक्टर द्वारा जिले में किये जा रहे नवाचारों की संभागायुक्त श्री गुप्ता ने प्रशंसा की, जिले के भ्रमण पर थे, संभाग आयुक्त,     |     देर रात राजधानी के इस बार में पुलिस की छापेमारी, पार्टी में युवक-युवतियां कर रहे थे ये काम, मचा हड़कंप     |     कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, विधानसभा के बजट सत्र को लेकर बनेगी रणनीति, ये नेता होंगे शामिल     |     इंदौर सराफा बाजार: सोने-चांदी में आंशिक गिरावट, वैवाहिक ग्राहकी थमी     |     MP में पैथोलॉजिस्ट की कमी, अब एमबीबीएस डॉक्टरों को कुछ टेस्ट के अधिकार देने की तैयारी     |     बंद मकान में 20 दिनों से लापता युवक का मिला सर कटा शव, फैली सनसनी     |