शाजापुर कलेक्टर द्वारा जिले में किये जा रहे नवाचारों की संभागायुक्त श्री गुप्ता ने प्रशंसा की, जिले के भ्रमण पर थे, संभाग आयुक्त,
➡️ जिला पंचायत की विभागीय योजनाओं की समीक्षा की
➡️ सिंहस्थ-2028 को लेकर रेलवे स्टेशन मक्सी का निरीक्षण किया
➡️ संभागायुक्त ने विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया
Ujjain Commissioner श्री संजय गुप्ता ने 9 मार्च को शाजापुर में जिला पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कर विभागीय योजनाओ की बिंदुवार समीक्षा की।
संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने अपूर्ण गौशालाओं को समय-सीमा में पूर्ण कर हैंड ओवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौवंश को दान-दाताओं को देकर नस्ल सुधार के निर्देश दिए। साथ ही किसान भाई नरवाई न जलाए इसके लिए प्रचार-प्रसार करे तथा जो किसान नरवाई जलाए उन पर पटवारी से रिपोर्ट लेकर करवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संरक्षण के क्षेत्र में जनसहयोग से जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा पुरानी बावड़ियों का चिन्हांकन कर जीर्णोधार करने, खेत तालाब बनाने के लिए किसानो को प्रेरित करने व भू-जल संरक्षण के नदियों कुएं आदि को रिचार्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए की स्टाप डेम के स्थानों का गहरी करण करवाए एवं वहां से निकलने वाली गाद को ले जाने दे। उन्होंने सिमरोल शा में कस्टम हायरिंग सेन्टर व मियावाकी वृक्षारोपण को ओर विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्टर द्वारा सीएलएफ योजना अंतर्गत जिले में किए जा रहे नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि यह नवाचार बहुत ही सराहनीय कदम है। इससे सामाजिक व आर्थिक उत्थान होता है। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर को बधाई भी दी। साथ ही उन्होंने स्वसहायता समूह की दीदियों के मध्यम से गुणवत्ता पूर्ण बच्चों के गणवेश भी बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने हाट बाजारों में स्वसहायता समूह की दीदियों के लिए स्थान चिन्हित कर दुकान लगाने, दीदियों द्वारा निर्मित मसालों को मध्यान्ह भोजन, छात्रावासों में उपयोग के लिए क्रय करने, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जनपद पंचायत की एक-एक ग्राम पंचायत को माडल बनाने व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए।
————
कलेक्टर द्वारा किये जा रहे नवाचार की प्रशंसा की
———–
संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने कलेक्टर द्वारा सीएलएफ योजना अंतर्गत जिले में किए जा रहे नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि यह नवाचार बहुत ही सराहनीय कदम है। इससे सामाजिक व आर्थिक उत्थान होता है, इसके लिए उन्होंने कलेक्टर को बधाई भी दी। साथ ही ग्राम पंचायतों में बनाए गए किताब घर जंक्शन, आंगनवाड़ियों में संचालित शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियों के नवाचार के कार्यों की भी संभागायुक्त ने प्रशंसा की।
————
जल निगम के निर्माण कार्यों की समीक्षा
————-
इस दौरान संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने जल निगम के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जलनिगम के महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि आबादी क्षेत्रों में किये गये रेस्टोरेशन के कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करें। साथ ही समयसीमा में जलनिगम के कार्यों की जाँच कर गति बढ़ाएं। इस दौरान उन्होंने पीएचई विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की तथा रेस्टोरेशन के शेष कार्यों को 31 मार्च 2025 तक पूर्ण कर ग्राम पंचायतों को हेण्डओवर करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने जल संसाधन विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि जिला पंचायत द्वारा जलसंरक्षण के कार्यों में इंजीनियर के माध्यम से तकनीकी सहायता करें।
इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने जिले में किये जा रहे नवाचारों, जलसंरक्षण आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर ने जिला पंचायत की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
———-
चिल्लर एवं लखुंदर परियोजना के कार्यो का निरीक्षण
————
संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने शाजापुर में जल निगम द्वारा समूह जल प्रदाय योजनान्तर्गत प्रगतिरत चिल्लर परियोजना एवं लखुंदर के इंटेकवेल एवं जल शोधन यंत्रालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जलनिगम महाप्रबंधक श्री एमके जैन एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यो में गति लाएं तथा निर्धारित समयसीमा में परियोजनाओं को पूर्ण करें।
————-
सिंहस्थ-2028 को लेकर रेलवे स्टेशन मक्सी का निरीक्षण किया
————-
संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने उज्जैन में लगने वाले सिंहस्थ-2028 के लिए आज शाजापुर जिले के मक्सी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मक्सी रेलवे स्टेशन की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए दोनों प्लेटफार्म से नेशनल हाईवे को जोड़ने के लिए सर्विस रोड़ का निर्माण करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी, एमपीआरडीसी सहित अन्य अधिकारियों को दिये। साथ ही उन्होंने कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिये कि सिंहस्थ-2028 को दृष्टिगत रखते हुए सर्विस रोड के लिए जगह चिन्हांकित कर रिपोर्ट दें। इस दौरान उन्होंने मक्सी में बनाए जा रहे सेतु का भी निरीक्षण किया एवं सेतु निर्माण विभाग के अधिकारी को समयसीमा में गुणवत्तायुक्त सेतु निर्माण कराने के निर्देश भी दिये। इस दौरान मक्सी रेलवे स्टेशन मास्टर श्री गोविन्द यादव ने रेल गाड़ियों की आवाजाही आदि के बारे में संभागायुक्त को अवगत कराया।
इस अवसर पर उपायुक्त (राजस्व) उज्जैन संभाग श्री रणजीत कुमार, सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री मनीषा वास्कले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
@followers
#MadhyaPradesh
#collectorshajapur
#shajapur
#शाजापुर