WhatsApp के जरिए बन जाएगा खुद का AI Chatbot, ये है तरीका

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक फीचर लेकर आता है. जिसमें यूजर्स का वॉट्सऐप इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस बदल जाता है. वॉट्सऐप अब अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने वाला है. जिसमें आप खुद का एआई चैटबॉट बना सकेंगे. आप AI Chatbot की पर्सनैलिटी और काम भी कस्टमाइज कर सकेंगे. वो एआई चैटबॉट आपके हिसाब से दिखेगा और वर्क करेगा. फिलहाल ये फीचर अपने टेस्टिंग फेज में है. इसे सबसे पहले आईफोन यूजर्स के लिए शुरू किया जा सकता है.

ऐसे क्रिएट करें नया AI कैरेक्टर

WhatsApp के अपकमिंग फीचर में आप नया एआई कैरेक्टर क्रिएट कर सकेंगे. इसमें आप कैरेक्टर की पर्सनैलिटी और रोल का प्रॉम्प्ट देकर वैसा ही कैरेक्टर क्रिएट कर सकते हैं. ये फीचर मेटा AI के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही काम करेगा. इसे क्रिएट करने के लिए वॉट्सऐप आपसे कुछ सवालों का जवाब देना होगा. जैसे कि आप AI से क्या काम लेने वाले हैं.

ये दूसरों से कैसे अलग होने वाला है. प्रोडक्टिविटी, एंटरटेनमेंट और असिस्टेंस भी अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकेंगे. एआई चैटबॉट का फोकस किस पर रहना चाहिए ये भी डिसाइड कर सकेंगे. एक बार चैटबॉट क्रिएट हो जाने के बाद एंटरटेनमेंट और मोटिवेशन के साथ और भी जरूरतों को पूरा कर पाएगा.

WhatsApp ऐसे करेगा मदद

अगर आप सभी सवालों के जवाब नहीं देना चाहते हैं तो वॉट्सऐप पहले से डिफाइन्ड जवाबों सेंड करता है. जिससे AI कैरेक्टर बनाना आसान हो सकता है. चैटबॉट की डिटेल्स पर आपका कंट्रोल रहेगा. आप डिटेल्स को एक बार सेट करने के बाद एडिट और रिमूव भी कर सकते हैं. सब सेट होने के बाद ये चैटबॉट AI टैब में पब्लिश हो जाएगा. इसे आप दूसरे चैटबॉट के साथ एक्सेस कर सकेंगे.

फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग फेज में है. प्लेटफॉर्म इसकी ऑफिशियल अपडेट जल्द ही शेयर कर सकता है. इस फीचर के आने से यूजर्स को काफी फायदा हो सकता है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |