WhatsApp के जरिए बन जाएगा खुद का AI Chatbot, ये है तरीका

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक फीचर लेकर आता है. जिसमें यूजर्स का वॉट्सऐप इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस बदल जाता है. वॉट्सऐप अब अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने वाला है. जिसमें आप खुद का एआई चैटबॉट बना सकेंगे. आप AI Chatbot की पर्सनैलिटी और काम भी कस्टमाइज कर सकेंगे. वो एआई चैटबॉट आपके हिसाब से दिखेगा और वर्क करेगा. फिलहाल ये फीचर अपने टेस्टिंग फेज में है. इसे सबसे पहले आईफोन यूजर्स के लिए शुरू किया जा सकता है.

ऐसे क्रिएट करें नया AI कैरेक्टर

WhatsApp के अपकमिंग फीचर में आप नया एआई कैरेक्टर क्रिएट कर सकेंगे. इसमें आप कैरेक्टर की पर्सनैलिटी और रोल का प्रॉम्प्ट देकर वैसा ही कैरेक्टर क्रिएट कर सकते हैं. ये फीचर मेटा AI के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही काम करेगा. इसे क्रिएट करने के लिए वॉट्सऐप आपसे कुछ सवालों का जवाब देना होगा. जैसे कि आप AI से क्या काम लेने वाले हैं.

ये दूसरों से कैसे अलग होने वाला है. प्रोडक्टिविटी, एंटरटेनमेंट और असिस्टेंस भी अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकेंगे. एआई चैटबॉट का फोकस किस पर रहना चाहिए ये भी डिसाइड कर सकेंगे. एक बार चैटबॉट क्रिएट हो जाने के बाद एंटरटेनमेंट और मोटिवेशन के साथ और भी जरूरतों को पूरा कर पाएगा.

WhatsApp ऐसे करेगा मदद

अगर आप सभी सवालों के जवाब नहीं देना चाहते हैं तो वॉट्सऐप पहले से डिफाइन्ड जवाबों सेंड करता है. जिससे AI कैरेक्टर बनाना आसान हो सकता है. चैटबॉट की डिटेल्स पर आपका कंट्रोल रहेगा. आप डिटेल्स को एक बार सेट करने के बाद एडिट और रिमूव भी कर सकते हैं. सब सेट होने के बाद ये चैटबॉट AI टैब में पब्लिश हो जाएगा. इसे आप दूसरे चैटबॉट के साथ एक्सेस कर सकेंगे.

फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग फेज में है. प्लेटफॉर्म इसकी ऑफिशियल अपडेट जल्द ही शेयर कर सकता है. इस फीचर के आने से यूजर्स को काफी फायदा हो सकता है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया — बंदियों को बताए उनके अधिकार     |     बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ     |     शाजापुर,,खाद्य पदार्थों के नमूने लिए,नमूने अवमानक/मिथ्याछाप पाए जाने पर पाँच प्रकरण बनाए     |     शाजापुर,,सोशल साईट्स पर आपत्तिजनक संदेशों, धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई     |     हत्या के 3 आरोपीयों को आजीवन कारावास व जुर्माना     |     थाना खाचरौद एवं थाना भाटपचलाना की संयुक्त कार्यवाही। पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को वारदात से पहले ही किया गिरफ्तार     |     फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये     |     आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शाजापुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च     |     कोतवाली पुलिस को मिली सफलता दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार     |