शाजापुर
—–
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की राशि का वितरण हुआ।
शाजापुर जिले के एनआईसी कक्ष व विभिन्न आंगनवाडी केन्द्रों पर जिले की लाडली बहनों व महिलाओ को कार्यक्रम का लाईव प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से दिखाया गया। इस दौरान जिले में ग्राम पंचायतो में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की जानकारी एवं बाल विवाह रोकथाम विषय पर चर्चा की गई। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर कि जानकारी देते हुए बेटी बचाओ बेटी पढाओ की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में 5 बालिकाओं को कुल राशि एवं लाडली लक्ष्मी के आश्वासन प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान, परियोजना अधिकारी नेहा चौहान, पर्यवेक्षक दीपशिखा निगम, संगीता यादव उपस्थित थी।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत खोरिया एमा में महिला सभा के आयोजन के दौरान महिलाओं को स्वास्थ्य व पोषण शिक्षा की जानकारी दी गयी व बाल विवाह न करने तथा सही उम्र में ही विवाह करने की सलाह दी। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर में किस तरह महिलाओ को आश्रय दिया जाता है व कौन सी सुविधा मिलती है, के बारे में बताया गया। इस दौरान विभागीय योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना की जानकारी दी गई। जिला पंचायत सीईओ श्री अमृतराज सिसोदिया ने महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने व स्व सहायता समूह के द्वारा किस तरह महिलाये आत्मनिर्भर बन रही है कि जानकारी दी। इस दौरान महिला सरपंच श्रीमती अनिता पाटीदार व उप सरपंच श्रीमती लाड़कुवार बाई को सम्मानित किया गया। राधा बाई जिन्होंने 2 बेटियो के जन्म के बाद ही नसबंदी आपरेशन करवाया था तथा कक्षा 12वी, 10वी एवं 8वी में सर्वाधिक अंक उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता व अन्य महिलाये उपस्थित थी।
CM Madhya Pradesh
Department Of Women Child Development, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#internationalwomensday
#ladlibahanayojana
#JansamparkMP
#MadhyaPradesh
#shajapur
#शाजापुर