कृषि विस्तार अधिकारियों की फील्ड पर मौजूदगी की मोबाईल एप से होगी निगरानी भ्रमण के गांव की ऑनलाईन दर्ज करना होगी रिपोर्ट कलेक्टर ने चेतावनी देते हुए कहा कि भ्रमण के समय एप पर ऑनलाईन उपस्थित दर्ज कराएं कृषि विस्तार अधिकारी
राजगढ ।
जिले में कृषि विभाग अंतर्गत कृषि विस्तार अधिकारियों को फील्ड पर उपस्थिति दर्ज करने मोबाईल एप तैयार किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान इन अधिकारियों को संबंधित ग्राम की मोबाईल एप के माध्यम से ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज करानी होगी। गुरूवार को आयोजित कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने मैदानी अमले को चेतावनी देते हुए कहा कि ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज करने में लापरवाही पर वेतन रोका जाएगा। उन्होंने जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को उक्त एप की जियोफेंसिंग करने के भी निर्देश दिए। बैठक में कर्तव्यों में लापरवाही पाए जाने पर राजगढ के कृषि विस्तार अधिकारी श्री राजेश गुप्ता को निलंबित किए जाने के निर्देश दिए गए। वही राजगढ विकासखण्ड की कृषि विस्तार अधिकारी सुश्री बबीता राजपूत के बैठक में अनुपस्थित रहने पर एक वेतन वृद्धि रोकने के कलेक्टर ने निर्देश दिए।
बैठक में फसलों की गिरदावरी एवं कृषि विभाग के फसल उत्पादन के आकडों में अंतर पाए जाने पर कलेक्टर ने तीन दिवस के अंदर आकडों का सही मिलान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कि कृषि उपकरणों पर अनुदान योजनाओं के अंतर्गत डीबीटी पोर्टल पर पेंडेंसी न रहे। इसके साथ ही जिले में माइक्रो सिंचाई को बढावा देने के लिए भी कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा माइक्रो सिंचाई के बढने से सिंचाई में पानी का दुरूपयोग रोका जा सकेगा। बैठक में विभागीय योजनाओं के लक्ष्य पूर्ति की स्थिति की भी समीक्षा की। इस दौरान उप संचालक कृषि श्री हरीश मालवीय सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।।
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh