राजस्व न्यायालय द्वारा पारित आदेशों का त्वरित अमल कराएं- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये
शाजापुर।।
राजस्व न्यायालयों द्वारा पारित नामांतरण, बटवारा के आदेशों का राजस्व अधिकारी त्वरित अमल कराना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने आज आदेश अनुपालन निगरानी की समीक्षा करते हुए कहा कि अनुविभागीय अधिकारी माह में एक बार अपने अधिनस्थ राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण करें और देखें कि न्यायालयों द्वारा पारित आदेशों का अमल किया जा रहा है या नहीं। राजस्व अधिकारी, आदेशों के अमल की प्रति सप्ताह समीक्षा करें। जिन पटवारियों द्वारा आदेशों का अमल नहीं किया गया है, उनका दो-दो दिन का वेतन रोकें। वसूली कार्य की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि 15 मार्च तक लक्ष्य पूर्ति करें। इस अवसर पर कलेक्टर ने रास्ते के विवादों, सीमांकन एवं कब्जे के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने एवं कृषक कल्याण योजना के प्रकरणों का आगामी दो माह में निपटारा करने के निर्देश दिये।
इस मौके पर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आरओआर लिंकिंग, ई-केवायसी, भूमि मार्गेज, अभिलेख शुद्धिकरण, वेब जीआईएस मॉडयूल, व्यपवर्तन, सीएम हेल्पलाइन, लोकसेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत समयसीमा से बाहर हुए आवेदन, न्यायालयो में लंबित प्रकरणों, कृषि रकबे से चरनोई का आंकलन, भू-अर्जन, गिरदावरी सत्यापन के कार्य की भी विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी समय में आयोजित होने वाले मेले एवं त्यौहारों को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई करें।
इस अवसर पर राजस्व अधिकारियों को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित द्वारा क्रिस्प योजना के तहत राशि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले व गुलाना श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा गंगारे एवं सुश्री अंकिता पाटकर सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारगण उपस्थित थे।
Department Of Revenue, Madhya Pradesh
#MadhyaPradesh
#shajapur
#शाजापुर