ग्वालियर: 7 मंजिला इमारत के फ्लैट में जोरदार धमाका, महिला समेत दो लोग घायल, लिफ्ट भी टूटकर गिरीं

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के फ्लैट में जोरदार ब्लास्ट हो गया. हादसे में महिला समेत दो लोग घायल हुए हैं. धमाका इतना तेज था कि पूरी बिल्डिंग में दरारें आ गई हैं. जबकि, दो लिफ्ट टूट कर नीचे आ गिरी हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया.

घटना गोले का मंदिर थानाक्षेत्र का है. यहां भिंड रोड स्थित सात मंजिला ‘द लेगेसी अपार्टमेंट’ की पहली मंजिल पर फ्लैट नंबर L-7 में देर रात करीब दो बजे जोरदार धमाका हुआ. यह फ्लैट रंजना जाट का है. ब्लास्ट के वक्त रंजना और अनिल नाम का शख्स फ्लैट में ही थे. दोनों ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

सोमवार को ही खाली हुआ था फ्लैट

इमारत में रहने वाले लोगों ने बताया- इस फ्लैट में दो लड़कियां रहती थीं, जो एक दिन पहले सोमवार को ही फ्लैट खाली करके गई हैं. लड़कियां बिल्डिंग में रहने वालों से ज्यादा बातचीत नहीं करती थीं.

फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है. गनीमत ये रही कि किसी और फ्लैट में रह रहे लोगों को नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, बिल्डिंग की दो लिफ्ट टूटकर गिर गई हैं. बिल्डिंग में दरारें जरूर आ गई हैं.

धमाके से टूटी पड़ोसियों की नींद

इसी अपार्टमेंट में रहने वाले एक शख्स ने बताया- हम सो रहे थे. देर रात अचानक ब्लास्ट की आवाज से नींद खुल गई. यहां आकर देखा तो काफी धुआं-धुआं था और विस्फोट की बदबू आ रही थी. आग से झुलसा एक व्यक्ति नीचे जा रहा था. उसके कपड़े और बाल जले हुए थे. महिला वहीं घायल होकर गिरी थी. हमने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित, राजस्व वसूली में लापरवाही पर सख्त नाराजगी, बच्चों की किताबें अब उचित दरों पर, बैठक।में कलेक्टर ने दिए पुस्तक मेला लगाने के निर्देश     |     गुना – मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता प्रोत्‍साहन योजनांतर्गत कलेक्‍टर द्वारा 03 प्रकरणों में 06 लाख रूपये की राशि की गई स्‍वीकृत     |     गेहूं उपार्जन केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित हों ज्‍यादा से ज्‍यादा किसानों के पंजीयन कराए जाएं – कलेक्‍टर     |     पौधरोपण के लिए अभी से तैयारी करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये     |     सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की समीक्षा में कहा     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में 15 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     थाना सलसलाई पुलिस को मिली बडी सफलता,टायर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 19 हजार रूपये के 7 ट्रक के टायर मय वाहन के किए जप्त     |     अकोदिया पुलिस की सफलता,चोरी गया एक कुंटल लहसुन बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार     |     शासकीय महाविद्यालय मक्सी में रोजगारोन्मुखी अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह     |     शुभ मुहूर्त में मक्सी में समर्थन मूल्य की गेहूं खरीदी शुरू, भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया कांटा पूजन     |