ट्रेन का टिकट हुआ कैंसिल तो बस में बैठा…तभी बदमाशों ने गाड़ी पर किया पथराव, फिजियोथेरेपिस्ट की मौत; ड्राइवर गंभीर

मध्य प्रदेश के रीवा में बाइक सवार बदमाशों ने बस पर पथराव कर दिया. पत्थरबाजी की घटना में बस में सवार एक फिजियोथेरेपिस्ट की मौत हो गई. वहीं, बस का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है. शुरूआती जांच में मामला दो बस ऑपरेटरों के आपस का विवाद माना जा रहा है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

मामला शहर के चोरहटा थाने के पास का है. सोमवार को नए बस स्टैंड रीवा से यात्रियों को लेकर विजयंत ट्रेवल्स की बस इंदौर के लिए रवाना हुई थी. बस जब सतपुड़ा आईटीआई के पास पहुंची, तभी एक बाइक से आए अज्ञात बदमाशों ने बस को ओवर टेक करके उसपर पथराव कर दिया. अचानक पत्थरबाजी की घटना से बस में अफरा-तफरी मच गई. पथराव की घटना में बस के शीशे टूट गए. कई पत्थर और कांच बस चालक और उसके पीछे बैठे फिजियोथैरेपिस्ट के जा लगे. घटना के बाद आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए.

फिजियोथेरेपिस्ट की मौत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान 35 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट हीरामणि कोरी ने दम तोड़ दिया. मृतक सिविल हॉस्पिटल सिरमौर में फिजियोथेरेपिस्ट थे. बताया जा रहा है कि ट्रेन की टिकट कंफर्म ना होने के चलते बस से इंदौर जा रहे थे. घटना में घायल ड्राइवर का उपचार चल रहा है. पुलिस ने थाना चोरहटा में मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश कर रही है.

दो बस ऑपरेटरों का विवाद

घटना के पीछे की वजह दो बस ऑपरेटरों के बीच आपस का विवाद माना जा रहा है. पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट कर अज्ञात आरोपियों को पहचान में जुटी है. मृतक फिजियोथैरेपिस्ट के परिजनों ने इस घटना में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते है. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक की पत्नी के लिए अनुकंपा नियुक्ति की मांग की है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

Video देखे, शाजापुर में होली के अवसर पर पेंशनर्स ने हास्य मेव जयते कार्यक्रम मनाया     |     कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित, राजस्व वसूली में लापरवाही पर सख्त नाराजगी, बच्चों की किताबें अब उचित दरों पर, बैठक।में कलेक्टर ने दिए पुस्तक मेला लगाने के निर्देश     |     गुना – मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता प्रोत्‍साहन योजनांतर्गत कलेक्‍टर द्वारा 03 प्रकरणों में 06 लाख रूपये की राशि की गई स्‍वीकृत     |     गेहूं उपार्जन केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित हों ज्‍यादा से ज्‍यादा किसानों के पंजीयन कराए जाएं – कलेक्‍टर     |     पौधरोपण के लिए अभी से तैयारी करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये     |     सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की समीक्षा में कहा     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में 15 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     थाना सलसलाई पुलिस को मिली बडी सफलता,टायर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 19 हजार रूपये के 7 ट्रक के टायर मय वाहन के किए जप्त     |     अकोदिया पुलिस की सफलता,चोरी गया एक कुंटल लहसुन बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार     |     शासकीय महाविद्यालय मक्सी में रोजगारोन्मुखी अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह     |