मस्जिद से नमाज पढ़कर लौटा युवक, घर से बुलाकर पिता के सामने कर दी हत्या… भोपाल में वारदात से तनाव

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर निकले युवक की हत्या से सनसनी फैल गई. दूसरे समुदाय के तीन युवकों ने उसके पिता के सामने ही उसे चाकू से गोद डाला. तीनों आरोपी युवक और मृतक एक ही मौहल्ले के रहने वाले हैं. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

घटना भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र के बीडीए क्वार्टर की है. मृतक 22 वर्षीय अदनान है, जो टू व्हीलर मैकेनिक था. परिजनों ने बताया कि अदनान पास की मस्जिद से नमाज पढ़ कर घर पहुंचा था. तभी घर के पास रहने वाले शुभम, राज और लक्की ने पहले उसे घर से बुलाया, फिर उसके साथ मारपीट की. उसके बाद आरोपियों ने अदनान के पेट में चाकू मार दिया, जिससे वह घायल हो गया. उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

मस्जिद से नमाज पढ़कर लौटा

घटना के मुताबिक, सोमवार की रात अदनान मस्जिद से नमाज पढ़कर वापस लौटा था. करीब 9:45 बजे मोहल्ले के ही रहने वाले शुभम राज और लक्की उसके घर पहुंचे. किसी बात को लेकर बातचीत के बहाने उसे बुलाया. तभी अदनान के पिता अब्दुल जलाल ने उनसे यहीं बात करने को कहा. फिर भी आरोपी अदनान को बात करने के बहाने अपने साथ ले गए. घर के कुछ दूर जाते ही शुभम और उसके साथियों ने अदनान पर चाकू से वार कर दिया.

पिता के सामने कर दी हत्या

बेटे पर हमला होता देख पिता की चीख निकल गई, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. चाकू लगने से अदनान काफी घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया. जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं है कि किन कारणों के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग टीम लगाई गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित, राजस्व वसूली में लापरवाही पर सख्त नाराजगी, बच्चों की किताबें अब उचित दरों पर, बैठक।में कलेक्टर ने दिए पुस्तक मेला लगाने के निर्देश     |     गुना – मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता प्रोत्‍साहन योजनांतर्गत कलेक्‍टर द्वारा 03 प्रकरणों में 06 लाख रूपये की राशि की गई स्‍वीकृत     |     गेहूं उपार्जन केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित हों ज्‍यादा से ज्‍यादा किसानों के पंजीयन कराए जाएं – कलेक्‍टर     |     पौधरोपण के लिए अभी से तैयारी करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये     |     सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की समीक्षा में कहा     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में 15 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     थाना सलसलाई पुलिस को मिली बडी सफलता,टायर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 19 हजार रूपये के 7 ट्रक के टायर मय वाहन के किए जप्त     |     अकोदिया पुलिस की सफलता,चोरी गया एक कुंटल लहसुन बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार     |     शासकीय महाविद्यालय मक्सी में रोजगारोन्मुखी अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह     |     शुभ मुहूर्त में मक्सी में समर्थन मूल्य की गेहूं खरीदी शुरू, भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया कांटा पूजन     |