मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अमेरिका में बैठे बुजुर्ग ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से घर में हो रही चोरी की कोशिश को नाकाम कर दिया है. उसने अपने जीवन भर की कमाई को गंवाने से बचा लिया. चोर एक बंद घर को निशाना बना रहे थे. पड़ोसियों की सतर्कता और तकनीक की मदद से वे अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके. मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई, पुलिस जांच पड़ताल में लग गई है.
मामला कोलगवां थाना क्षेत्र के भरहुत नगर का है. भरहुत नगर के हरिपुरम निवासी अरुण नामदेव के पिता आर बी नामदेव अमेरिका में अपनी बेटी के घर पर थे. उन्होंने अपने घर के सीसीटीवी कैमरे की लाइव फीड चेक की. इसमें उन्हें तीन संदिग्ध लोग घर में घुसते हुए दिखाई दिए. यह देखकर उन्होंने तुरंत अपने बेटे अरुण नामदेव को फोन करके जानकारी दी जो कि उस वक्त कानपुर में थे.
सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर दिखाई दिए
अरुण ने अपने पड़ोसी एमके श्रीवास्तव को कॉल करके जानकारी दी. पड़ोसी ने तुरंत शोर मचाना शुरु कर दिया जिससे घबराकर चोर वहां से भाग गए. अगले दिन अरुण नामदेव कानपुर से घर वापस लौटे तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक की. फुटेज में तीन चोर दिखाई दिए. एक सड़क पर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था, दूसरा घर की बाउंड्री पर था और तीसरा दरवाजे का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहा था.
पुलिस ने दर्ज कराई शिकायत
अरुण ने इस मामले की शिकायत कोलगवां थाने में दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करना शुरू कर दी है. सतना पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.