‘TV सीरियल की बहू को गाली दी…’ जेठ की इस हरकत पर भड़क गई महिला, शरीर पर उड़ेल दिया खौलता तेल

टीवी सीरियल और उनके किरदारों का असर आम जीवन को किस तरह प्रभावित कर रहा है, इस बात का अंदाजा मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देखने को मिला है. यहां टीवी सीरियल में बहू की भूमिका निभा रहे किरदार को जेठ गाली दे रहा था. घर के किचन में खाना बना रही महिला ने उसे ऐसा करने से मना किया, लेकिन वह फिर भी गाली देता रहा. अपने पसंदीदा किरदार को बार-बार गाली देने से महिला भड़क गई और कड़ाही में खौल रहा तेल जेठ के ऊपर उड़ेल दिया. इससे उसका हाथ पूरी तरह से झुलस गया. अब इसकी पुलिस से शिकायत की गई है.

ग्वालियर थाना क्षेत्र के राजामंडी इलाके के प्रजापति मोहल्ले मे रहने वाला दयाराम प्रजापति पेशे से ड्राइवर है. घटना वाले दिन शराब के नशे में वह अपने घर पहुंचा था. उसे समय टीवी पर सीरियल चल रहा था. सीरियल में बहू की भूमिका को देखकर दयाराम प्रजापति बहू का किरदार निभा रही महिला एक्टर को गाली देने लगा. इसी दौरान दयाराम के छोटे भाई की बहू राधा किचन में खाना बना रही थी.

जेठ पर उड़ेल दिया खौलता तेल

अपने जेठ दयाराम के द्वारा बार-बार अपने पसंदीदा सीरियल की महिला एक्टर को गाली गलौज करना बहू को रास नहीं आ रहा था. उसने कई बार अपने जेठ को गाली देने से मना किया, लेकिन शराब के नशे में जब नहीं माना, तो बहू राधा ने कढ़ाई में खौलता हुआ तेल भरकर जेठ के ऊपर फेंक दिया. लेकिन जेठ पीछे हट गया और खौलता हुआ तेल दयाराम के हाथ पर जा गिरा, जिसके कारण उसका हाथ बुरी तरह से झुलस गया.

बहू के हमले का शिकार हुआ जेठ दयाराम प्रजापति ग्वालियर थाना पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया. पुलिस ने भी जेठ दयाराम प्रजापति की शिकायत पर उसके छोटे भाई की पत्नी राधा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं घायल दयाराम प्रजापति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसके हाथ पर पट्टी बांधकर उसे घर रवाना कर दिया गया है.

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने बताया कि घायल जेठ दयाराम प्रजापति शराब पीने का आदी है और आए दिन शराब के नशे में वह अपने घर और गली मोहल्ले में गाली गलौज करता रहता है. नशे में दयाराम प्रजापति के द्वारा गाली गलौज किए जाने की सूचना पहले भी पुलिस को मिली है. उसकी बहू ने गाली गलौज से नाराज होकर उसके ऊपर गर्म तेल फेंक दिया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित, राजस्व वसूली में लापरवाही पर सख्त नाराजगी, बच्चों की किताबें अब उचित दरों पर, बैठक।में कलेक्टर ने दिए पुस्तक मेला लगाने के निर्देश     |     गुना – मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता प्रोत्‍साहन योजनांतर्गत कलेक्‍टर द्वारा 03 प्रकरणों में 06 लाख रूपये की राशि की गई स्‍वीकृत     |     गेहूं उपार्जन केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित हों ज्‍यादा से ज्‍यादा किसानों के पंजीयन कराए जाएं – कलेक्‍टर     |     पौधरोपण के लिए अभी से तैयारी करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये     |     सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की समीक्षा में कहा     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में 15 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     थाना सलसलाई पुलिस को मिली बडी सफलता,टायर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 19 हजार रूपये के 7 ट्रक के टायर मय वाहन के किए जप्त     |     अकोदिया पुलिस की सफलता,चोरी गया एक कुंटल लहसुन बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार     |     शासकीय महाविद्यालय मक्सी में रोजगारोन्मुखी अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह     |     शुभ मुहूर्त में मक्सी में समर्थन मूल्य की गेहूं खरीदी शुरू, भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया कांटा पूजन     |