शुजालपुर
—–
प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री Inder Singh Parmar एवं जनपद पंचायत शुजालपुर श्रीमती सीताबाई रामचंदर पांटोदिया की अध्यक्षता में आज जनपद पंचायत शुजालपुर की सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में मंत्री श्री परमार द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी को पोषण आहार, कृषि विभाग के अधिकारी को परंपरागत खेती, आर्गेनिक खेती, मशरूम की फसल के बारे में किसानों को गांव-गांव जाकर जागृत करने एवं कृषि विभाग की योजना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जिन ग्रामों में पेयजल की समस्या आ रही है, वहां हेण्डपम्प खनन की कार्यवाही करने एवं जनपद सदस्यों को हेण्डपम्प, मोटर पंप के प्रस्ताव देने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ देने एवं सर्वे में पात्र छूटे हितग्राहियों को जोड़ने के निर्देश भी दिये।
जनपद पंचायत शुजालपुर में 07 मार्च 2025 को होने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक रखी गई, जिसमें मंत्री श्री परमार द्वारा बैठक में उपस्थित जनपद सदस्यों एवं अधिकारी व कर्मचारियों को कन्या विवाह सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत शुजालपुर उपाध्यक्ष श्रीमती मंजूबाई गोविन्दसिंह मेवाड़ा, जनपद पंचायत शुजालपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रूशाली पोरस, जनपद सदस्य, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Department of Higher Education, Madhya Pradesh
Department of Ayush, Madhya Pradesh
Directorate of Technical Education, Madhya Pradesh
#MadhyaPradesh
#shajapur
#शाजापुर