उपार्जन समितियां किसानों से मधुर व्यवहार करें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने ➡️ शाजापुर एवं शुजालपुर में गेहूँ उपार्जन समितियों का प्रशिक्षण में कहा

शाजापुर

समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी के दौरान किसानों से मधुर व्यवहार करें, विवाद की स्थिति निर्मित नहीं होने दे और किसानों से समन्वय बनाकर रखें। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज शाजापुर, शुजालपुर एवं गुलाना अनुविभाग के अन्तर्गत आने वाले खरीदी केन्द्रों के प्रबंधकों, सर्वेयर्स, कृषि विभाग के मैदानी अमले के लिए आयोजित हुए प्रशिक्षण में दिए।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि असमय वर्षा नहीं होने से इस बार गेहूँ का उत्पादन अच्छा दिख रहा है। इसलिए खरीदी केन्द्रों पर समुचित व्यवस्थायें रखें। समितियां व्यवस्थित खरीददारी करें। खरीदी की संपूर्ण जवाबदारी समिति प्रबंधक की होगी। खरीदी केन्द्र पर किसानों के लिए मूलभूत सुविधाओं जैसे कि छाया, पानी, छलना आदि की समुचित व्यवस्था करें। नान एफएक्यू गेहूँ किसी भी स्थिति में नहीं करें। केवल उसी गेहूँ का सेम्पल ले जो नान एफएक्यू हो। अनावश्यक किसी भी किसान का सेम्पल नहीं ले। खरीदी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्षेत्रीय अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार के सम्पर्क में रहें। अनुविभागीय अधिकारी खरीदी कार्य की लीडरशीप करेंगे। अनुविभागीय अधिकारी, निगरानी के लिए तहसीदारों को खरीदी केन्द्र आवंटित करें। मौसम में अचानक परिवर्तन होने की स्थिति से निपटने की लिए तिरपाल आदि की व्यवस्था खरीदी केन्द्र पर रहें। खरीदी के साथ ही परिवहन की प्रक्रिया शुरू करें इससे किसानों को समय पर भुगतान होगा। कलेक्टर ने एनआरएलएम के सीएलएफ को ही खरीदी का काम देने के लिये कहा।सीएलएफ खरीदी का कार्य स्वयं करें, परिवार के अन्य सदस्यों को नहीं जोड़े।

इस अवसर पर भारतीय खाद्य निगम के तकनीकी सहायक श्री मोहम्मद इमरान ने गेहूं के एफएक्यू एवं आद्रता मापन का प्रशिक्षण दिया।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले, गुलाना श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता पाटकर, सुश्री नेहा गंगारे, उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता, जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री अंजू मरावी, नागरिक आपूर्ति निगम जिला प्रबंधक श्री महेश चौधरी, तहसीलदार पोलायकलां श्री आलोक श्रीवास्तव, नायब तहसीदार श्री गौरव पोरवाल सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।


CM Madhya Pradesh
Department Of Cooperative, Madhya Pradesh
Department of Agriculture, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

#समर्थन_मूल्य
#MadhyaPradesh
#collectorshajapur
#shajapur
#शाजापुर

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |